
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार/रूड़की: एक जमाना था जब सिनेमा हॉल में टिकट की खिड़की खुलने से पहले लंबी लाइन लग जाती थी। फिल्म की चर्चाएं ज़्यादा और नायक-नायिका अव्वल हों तो ब्लैक में भी टिकट खूब बिकते थे। यही हाल इन दिनों कांग्रेस में नजर आ रहा है। हाईकमान की ओर से नई जिम्मेदारियां मिलने के बाद हरीश रावत का कद ना सिर्फ बढ़ गया है, बल्कि यह भी लगभग साफ है कि कांग्रेस के सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री हरीश रावत ही होंगे। यही वजह है कि हरीश रावत गुट फुल कॉन्फिडेंस में है। हर विधानसभा में रावत और प्रीतम गुट के दावेदार टिकट के लिए एक दूसरे के सामने आस्तीन चढ़ाए खड़े हैं। कांग्रेस के अंदरूनी समीकरण कुछ ऐसे हैं कि प्रीतम गुट 19 और हरीश रावत गुट 21 नजर आ रहा है। क्योंकि हरीश रावत अपने विरोधियों को पटखनी देने में माहिर हैं। हालांकि प्रीतम गुट को अभी भी करिश्मा होने की उम्मीद है, लेकिन फिलहाल जो तस्वीर नजर आ रही है, उससे लग रहा है कि टिकट वितरण में हरीश रावत गुट का पलड़ा भारी रहेगा। इस स्थिति को भांपते हुए प्रीतम गुट के कई दावेदारों ने हरीश रावत की चाकरी भी शुरू कर दी है। कई नेता खुले तौर पर तो कई गुपचुप रूप से हरीश रावत के पांव छूकर आशीर्वाद ले रहे हैं। देखना यह होगा कि किस की मेहनत रंग लाती है।