
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: शिवालिक नगर में बुधवार को दिनदहाड़े डकैती का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। सनसनीखेज घटना को वाहन चोर गैंग ने अंजाम दिया था उनके कब्जे से लाखों के जेवरात के साथ-साथ 8 मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की हैं। पुलिस और एसओजी की टीम ने मिलकर छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कप्तान डा. योगेंद्र सिंह रावत ने जिला पुलिस कार्यालय पर पत्रकार वार्ता करते हुए इस पूरे मामले का पर्दाफाश किया।शिवालिक नगर क्षेत्र में अमन ज्वेलर्स शोरूम में बीते बुधवार को दिनदहाड़े छह नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े डकैती को अंजाम दिया था। ज्वेलर्स प्रदीप और उनके पड़ोसी अनिल कुमार बदमाशों से भिड़ गए थे, जिसके चलते बदमाश भागने के लिए मजबूर हो गए और एक बदमाश नितिन निवासी पुरकाजी को मौके पर ही पकड़ लिया गया था। एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस और एसओजी की टीमों ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालते हुए मुखबिर तंत्र की मदद से बदमाशों की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया था। माल बंटवारे के लिए लक्सर के बालावाली क्षेत्र पहुंचे आकाश उर्फ गोलू, अमर सिंह पुत्र विजय सिंह , तस्सवुर पुत्र दिलखुश, आसिम उर्फ पव्वा पुत्र रहीस , गौतम पुत्र सुभाष को जेवरात के साथ पकड़ लिया। उन्होंने अपने एक अन्य फरार साथी का नाम अनिल व दीपक बताया उनकी भी तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपी मुख्य तौर पर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। उनके कब्जे से आठ मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।
————————————–
बरामद माल…..
1- सोने की कान की बालियां 40 नग
2- चांदी के 02 कड़े
3- 20 नग नोज रिंग सोना
4- 20 नग नोज पिन सोना
5- 01 जोड़ी पायल चांदी
6- 09 नग चांदी की बाली
7- 02 पैंड़ेड़ सोने की
8- सोने की 34 नोज पिन
9- वादी से लूटा गया मोबाईल फोन वीवो
10- 01 एक चेन सोने की
11- 01 सोने का मंगल सूत्र
12- 01 सोने का कड़ा
13- 03 अदद देशी तमंचे
14- घटना में प्रयुक्त की गयी 02 मोटर साईकिल अपाचे तथा प्लसर
15- अन्य चोरी की 08 मोटर साईकिल
————————————–
गिरफ्तार बदमाश…….
1- आमिश उर्फ पव्वा पुत्र रहीस निवासी लोको कालोनी कोतवाली लक्सर ।
2- गोतम पुत्र सुभाष निवासी चांदपुर फेरु कोतवाली बिजनौर जनपद बिजनौर।
3-तस्व्वर पुत्र दिलखुश निवासी ग्राम दौडबसी थाना लक्सर
4- अमर सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी चांदपुर फेरु कोतवाली बिजनौर
5- आकाश उर्फ बल्लू पुत्र धर्मसिंह निवासी चांदपुर फेरु कोतवाली बिजनौर
6- विकास निवासी मुल्की नगर थाना सिडकुल
—————————————
पुलिस टीम……
निरीक्षक अमरचन्द शर्मा -प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट-प्रभारी निरीक्षक सीआईयू हरिद्वार
व0उ0नि0 अनुरोध व्यास ,कोतवाली रानीपुर
उ0नि0 रणजीत तोमर -सीआईयू हरिद्वार
उ0नि0 अशोक सिरसवाल
हे0का0 सुन्दर लाल
का0 पंकज देवली
का0 दीप गौड
का0 454 विजयपाल
का0 407 सतेन्द्र यादव
कां0 414 जयपाल
का0 938 बलवन्त
का0 नरेन्द्र सीआईयू हरिद्वार
कां0 उमेश सीआईयू हरिद्वार
का0 मनोज रावत सीआईयू हरिद्वार
का0 विवेक सीआईयू हरिद्वार
कां0 वसीम सीआईयू हरिद्वार
कां0 पदम सीआईयू हरिद्वार
कं0 अजय सीआईयू हरिद्वार
कां0 हरवीर सीआईयू हरिद्वार
———————————–
तकनीकी सहायक पुलिस टीम….
उ0नि0 जहांगीर अली सीआईयू रुड़की
कां0 सुरेश रमोला सीआईयू रुड़की
कां0 कपिल देव सीआईयू रुड़की
कां0 रविन्द्र खत्री सीआईयू रुड़की
कां0 महिपाल तोमर सीआईयू रुड़की
का0 नितिन सीआईयू रुड़की
कां0 अशोक सीआईयू रुड़की