हरिद्वार

हरकी पौड़ी पहुंची बाबा विश्वनाथ व मां जगदीशीला की डोली, पुलिसकर्मी पर आये देवता, सबने किया प्रणाम..

हरकी पैड़ी पर कराया गया स्नान और गंगा पूजन, भोले महाराज, मंगला माता और मंत्री प्रसाद नैथानी हुए शामिल..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तराखंड के जिला टिहरी गढ़वाल में विशौन पर्वत पर स्थित बाबा विश्वनाथ मां जगदीशील धाम से हरिद्वार आई डोली यात्रा का रजत जयंती समारोह हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन, देव डोलियों के गंगा स्नान के साथ प्रारंभ हुआ। इस दौरान एक पुलिसकर्मी पर देवता आ गए। जिससे पूरा माहौल ही बदल गया। सभी श्रद्धालु भक्तों ने हाथ जोड़कर देवता को प्रणाम किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हंस फाउंडेशन की अध्यक्षा मंगला माता व भोले महाराज रहे। हरिद्वार में इस यात्रा के संयोजक भारत माता मंदिर के श्री महंत ललिता नंद गिरी जी ने हरकी पैड़ी पर डोली यात्रा का स्वागत किया और पूज्य मंगला माताजी। भोले जी महाराज ने मुख्य रूप से बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली का पूजन कर डोली यात्रा को जनपद हरिद्वार भ्रमण और उसके पश्चात संपूर्ण उत्तराखंड के लिए रवाना किया। इस अवसर पर पूज्य मंगला माता ने कहा कि उत्तराखंड सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे बाबा विश्वनाथ और मां जगदीशीला के अनन्य भक्त मंत्री प्रसाद नैथानी का यह एक शुभ कार्य है।जिसके माध्यम से उत्तराखंड में स्थित देवालयों, तीर्थ स्थलों को एक नई पहचान मिली है और उत्तराखंड में तीर्थाटन को बढ़ावा मिला है । इस रजत जयंती वर्ष में हमें भी इस डोली यात्रा में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ है यह सौभाग्य की बात है। भारत माता मंदिर के श्रीमहंत व निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललिता नंद गिरी जी महाराज ने बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा के सामाजिक, धार्मिक पहलू पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह डोली यात्रा संपूर्ण उत्तराखंड को धार्मिक ,सांस्कृतिक, एकता के सूत्र में बांधने का काम करती है यह कार्य पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे मंत्री प्रसाद नैथानी के द्वारा शुरू किया गया था जो अब एक परंपरा बन गई है। कैबिनेट मंत्री एवं इस यात्रा के संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी ने इस जयंती समारोह के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि इस बार रजत जयंती समारोह के अंतर्गत पूरे वर्ष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसके अंतर्गत संपूर्ण उत्तराखंड में के कुछ विशेष कार्य भी किए जाएंगे। हरिद्वार पहुंचने पर डोली यात्रा के स्थानीय संयोजक आमेश शर्मा, संजय अत्री, मनोज झा, विनोद नेगी, रुद्राक्ष, एडवोकेट वरुणेश चौधरी, समाजसेवी अनीता वर्मा, संजय वर्मा ने डोली यात्रा का स्वागत किया। डोली यात्रा में देहरादून से शिक्षाविद कैलाशपति मैठाणी, ऋषिकेश से केदार सिंह लुठयागी, रुद्रपुर से दिनेश भट्ट, अल्मोड़ा से मुकेश कुमार, गोविंद सिंह पेटवाल ,सोनू सिंह, इंद्र भूषण बडोनी, समिति के अध्यक्ष रूप सिंह बजयाला, मनोज राणा तथा ग्यारह गांव हिदांव टिहरी गढ़वाल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!