आम के पेड़ पर लटका मिला मूकबधिर युवक का शव, सनसनी..
आत्महत्या या हत्या..? पुलिस ने शुरू की जांच, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा..

पंच👊नामा
रुड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र के खेलपुर गांव के पास एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक मूक-बधिर युवक का शव आम के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान समीर पुत्र फैयाज उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है।

जो भगवानपुर के मोहितपुर गांव का निवासी था और काफी समय से अपनी मां के साथ भगवानपुर में रह रहा था। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।घटना की जानकारी मिलने पर भगवानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब इस मामले को हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं से देख रही है, और जांच जारी है। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने खुदकुशी की है या यह कोई साजिशन हत्या है।

मृतक के परिजनों और आस-पास के लोगों का कहना है कि समीर पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहा था, लेकिन उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। समीर मूक बधिर था, जिससे वह अपनी परेशानी किसी से साझा नहीं कर पाता था। घटना के बाद आस-पास के ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए, जिससे क्षेत्र में चर्चा का माहौल गर्म हो गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है।

कि यह मामला आत्महत्या है या किसी ने युवक की हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है। जांच के बाद ही इस मामले की सच्चाई सामने आएगी, लेकिन फिलहाल इस दुखद घटना ने पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।