अपराधहरिद्वार

राहगीरों को अश्लील इशारे कर रही चार महिलाएं गिरफ्तार..

वेश्यावृत्ति की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर की कार्रवाई..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सड़क पर खड़े होकर राहगीरों को अश्लील इशारे करते हुए वेश्यावृत्ति की तरफ आकर्षित करने वाली 4 महिलाओं को शहर कोतवाली की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने पूछताछ में कई रेस्टोरेंट और गेस्ट हाउस संचालकों के नाम भी बताए हैं, जो देह व्यापार में लिप्त हैं पुलिस उनकी तलाश में भी जुट गई है।
सीओ सिटी मनोज ठाकुर ने बताया कि राहगीरों से पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन/रोडवेज पर कुछ महिलाएं सडक पर सरेआम अश्लील बातें व हरकते कर रही हैं। जिससे आने जाने लोगों/यात्रियों को शर्मिदगी का सामना करना पड रहा है। एक पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर चन्दना विश्वास W/O तपन विश्वास निवासी गांव श्यामनगर , PS जोगदल, बैरकपुर जिला उत्तर 24 परगना,कलकत्ता (W.B.) हाल पता – ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 45 वर्ष (2) रोशनी D/O कल्लू R/O वैष्णवी कॉलोनी , फेरुपुर P.S. पथरी हरिद्वार, उम्र 20 वर्ष (3) सरबजीत कौर W/O स्व0 कुलवन्त सिंह R/O गांव कपूरथला जातीके PS कपूरथला, जिला- जालंधर, पंजाब हाल निवासी – टैम्पू स्टैण्ड़ के पास रोशनाबाद हरिद्वार उम्र 21 वर्ष (4) सावित्रा W/O राजेन्द्र R/O रानीगली, दूधाधारी चौक के पास, कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 45 वर्ष को अश्लील बातें व हरकतें करने पर गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है।
————————————-
पुलिस टीम……..
उ0नि0 प्रिंयका भारद्वाज कोतवाली नगर हरिदवार
उ0नि0 अशोक कश्यप कोतवाली नगर हरिद्वार
हे0का010 रीना कुंवर कोतवाली नगर हरिद्वार
हे0का0155 कल्पना शुक्ला कोतवाली नगर हरिद्वार
कानि. 521 पंकज तिवारी कोतवाली नगर हरिदवार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!