अपराधदेहरादून

नशे की काली कमाई से बनाई संपत्ति बनाने वालों पर कसा शिकंजा, ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 201 युवाओं पर कार्रवाई..

पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर चल रहा अभियान, नशा तस्कर की आलीशान बिल्डिंग कुर्क करने की तैयारी..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने और समाज में सुरक्षा की भावना को बढ़ाने के लिए देहरादून पुलिस ने दो मोर्चों पर जोरदार अभियान छेड़ा हुआ है। एक तरफ नशे के काले कारोबार के जरिए संपत्ति अर्जित करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है, तो वही दूसरी ओर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले युवाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर जागरूकता और अनुशासन लाने का प्रयास किया जा रहा है।

फाइल फोटो: अजय सिंह (पुलिस कप्तान देहरादून)

पुलिस कप्तान अजय सिंह के नेतृत्व में देहरादून पुलिस ने नशा तस्करों और अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए यह संदेश दिया है कि कानून से बड़ा कोई नहीं है। गैंगस्टर एक्ट के तहत ऋषिकेश क्षेत्र की कुख्यात नशा तस्कर रेखा साहनी की अवैध संपत्ति की कुर्की के आदेश से यह साबित हो गया है कि अवैध तरीके से अर्जित संपत्तियों को बख्शा नहीं जाएगा। दूसरी तरफ यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने सैकड़ों युवाओं के खिलाफ चालान करते हुए उनके परिजनों को भी जागरूक किया है। इस दोहरी रणनीति का मकसद न केवल अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसना है, बल्कि समाज के हर नागरिक को यह एहसास दिलाना है कि कानून का पालन हर हाल में जरूरी है। इस कड़ी में नशे के कारोबार, गुण्डागर्दी और यातायात के प्रति लापरवाही को समाप्त करना पुलिस की प्राथमिकता है।
————————————-
केस नम्बर एक:-
नशे के काले कारोबार से अर्जित संपत्ति होगी कुर्क….पुलिस ने नशे के अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रभावी कार्रवाई की है। ऋषिकेश क्षेत्र की कुख्यात नशा तस्कर रेखा साहनी की अवैध संपत्ति को चिन्हित कर कुर्की का आदेश प्राप्त किया गया है। रेखा साहनी, निवासी चंद्रेश्वर नगर, ऋषिकेश, लंबे समय से नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त थी।

फाइल फोटो: नशे का धंधा

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि उसने अवैध कारोबार से अर्जित धन का उपयोग कर श्यामपुर, ऋषिकेश में एक आलीशान संपत्ति बनाई, जिसकी सर्किल रेट पर कीमत लगभग 13 लाख रुपये है। जिलाधिकारी ने इस संपत्ति की कुर्की का आदेश जारी कर दिया है। रेखा साहनी पर पहले से ही डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ गुण्डा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट का सख्ती से इस्तेमाल किया जाएगा और उनकी अवैध संपत्ति को जब्त कर कानून का सख्त संदेश दिया जाएगा।
————————————-
केस नम्बर दो:-
यातायात नियमों के उल्लंघन पर 201 युवाओं के खिलाफ कार्रवाई….पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाया। शनिवार को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में यातायात नियमों के उल्लंघन पर कुल 201 युवाओं के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। जिनमे बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले 108, रेश ड्राइविंग/ओवरस्पीडिंग के 03, ड्रंक एंड ड्राइव में 04, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना पर 01 और अन्य यातायात उल्लंघन में 85 चालान की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। इस दौरान पुलिस ने सभी युवाओं के परिजनों से संपर्क कर उन्हें अपने बच्चों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक करने को प्रेरित किया।

फाइल फोटो

एसएसपी अजय सिंह ने जनता से अपील की है कि नशे के कारोबार या यातायात नियमों के उल्लंघन से जुड़ी किसी भी गतिविधि की सूचना पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि देहरादून पुलिस अपराध और नियमों के उल्लंघन पर हर स्तर पर सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!