मंडी के आढ़तियों और किसानों में “तरबूजखोर पुलिसकर्मियों का आतंक..
रौब दिखाकर मुफ्त में उठा ले जाते हैं तरबूज़, मना करने पर देते हैं गालियां,, फसल लेकर आने से कतराने लगे काश्तकार, आढ़तियों में नाराजगी..

पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिसकर्मियों पर पैसे मांगने के आरोप तो अक्सर लगते रहते हैं, जनपद हरिद्वार में पुलिसकर्मियों की मनमानी और भ्रष्टाचार का अनोखा यह मामला सामने आया है। मेहनत कर उगाई गई तरबूज की फसल मंडी लेकर आने वाले काश्तकारों से पुलिसकर्मी तरबूज झपट रहे हैं। रोज़ाना हजारों रुपए का कारोबार करने वाले काश्तकारों या आढ़तियों से अगर निवेदन कर कोई फल या सब्जी मांगा जाए, तो शायद कोई मना नहीं करेगा। लेकिन हद यह है कि पुलिसकर्मी “निवेदन करने या मांगने के बजाय दबंगई दिखाते हुए खुद तरबूज उठाकर ले जाते हैं। मामला हरिद्वार के मंगलौर फल व सब्जी मंडी का बताया जा रहा है। यह कोई एक या दो दिन का कारनामा नहीं है, बल्कि काश्तकारों और आढ़तियों को रोजाना इस उत्पीड़न का शिकार होना पड़ रहा है। तरबूज की वसूली करने वाले पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग कार में तैनात बताए जा रहे हैं। चर्चाएं हैं कि उनकी कई फोटो वीडियो भी कैमरों में कैद हो चुकी है। यह मामला कुछ लोकल पुलिस अधिकारियों के कानों तक भी पहुंच चुका है। मगर तरबूजखोर पुलिसकर्मी बेलगाम हैं। मुफ्त का तरबूज खाने के लिए काश्तकारों और आढ़तियों को चपत लगाने वाले पुलिसकर्मियों की इस हरकत से पुलिस की साख पर बट्टा लग रहा है। साथ ही मंडी में सुरक्षा के लिए तैनात पीआरडी जवानों की सक्रियता भी सवालों के घेरे में हैं। यह मामला चर्चाओं का विषय बना हुआ है। काश्तकारों व आढ़तियों में इसको लेकर नाराजगी की बनी हुई है।