
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सिडकुल क्षेत्र में बाइक हटाने को लेकर हुए मामूली विवाद ने शनिवार रात अचानक हिंसक रूप ले लिया। कुछ युवकों ने गाड़ी साइड न देने पर दबंगई दिखाते हुए एक युवक को लोहे की रॉड और तमंचे से पीटा, फायरिंग की और फिर उसे घर में घुसकर बुरी तरह पीटा। गंभीर रूप से घायल पीड़ित की तहरीर पर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर इंस्पेक्टर मनोहर सिंह भंडारी के नेतृत्व में थाना सिडकुल पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर गैंग के सात युवकों को धर दबोचा।
————————————
तमंचे की बट से सिर पर मारा वार, फिर घर में घुसकर पीटा….घटना 14-15 जून की रात की है। पीड़ित सूरज, निवासी मूलतः लखीमपुर खीरी और वर्तमान में सूर्य नगर कॉलोनी, रोशनाबाद में रह रहा है। उसकी तहरीर के अनुसार, वह बाइक लेकर घर लौट रहा था, तभी कुछ युवकों ने उसे साइड देने को लेकर रोक लिया।
विवाद बढ़ते ही युवकों ने लोहे की रॉड और डंडों से मारपीट शुरू कर दी। फायरिंग की गई और तमंचे की बट से सिर पर वार किया गया। जब वह किसी तरह बचकर घर पहुंचा और अस्पताल जाने लगा, तब आरोपी वहां भी पहुंचे और घर में घुसकर फिर बुरी तरह पीटा।
————————————
एसएसपी ने दिए थे त्वरित कार्रवाई के निर्देश….घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने इसे गंभीरता से लिया और थाना सिडकुल पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इंस्पेक्टर मनोहर सिंह भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आनेकी पुल के पास से सफेद स्विफ्ट कार और अपाचे बाइक पर सवार सात युवकों को गिरफ्तार किया।
————————————
ये बरामद हुआ आरोपियों से….
1:- एक तमंचा 32 बोर
2:- एक जिंदा कारतूस
3:- मोबाइल फोन
4:- एक स्विफ्ट डिजायर कार
5:- एक अपाचे मोटरसाइकिल
————————————
गिरफ्तार आरोपी और लवी का आपराधिक इतिहास……पकड़े गए आरोपियों में मुख्य आरोपी लवी कुमार है, जिस पर बिजनौर और हरिद्वार में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और हत्या का प्रयास शामिल हैं। रुड़की के एक खनन कारोबारी पर फायरिंग मामले में भी वह बहादराबाद पुलिस को वांछित था। अन्य आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।
————————————
गिरफ्तार आरोपी…..1:- लवी कुमार – मूल निवासी बिजनौर
2:- विनीत – निवासी अमरोहा
3:- यश शुक्ला उर्फ बाबू – निवासी सीतापुर
4:- सौरभ तोमर – निवासी बागपत
5:- सुभाष रावत – निवासी पौड़ी
6:- सुमित शर्मा – निवासी पीलीभीत
7:- अभिषेक कुमार – निवासी सिडकुल क्षेत्र
————————————
पुलिस टीम में शामिल रहे….
SHO सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी, चौकी इंचार्ज कोर्ट SI शैलेंद्र ममगई, उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल मनीष, महावीर सिंह, हरि सिंह, प्रियांशु, कुलदीप