मासूम के लिए “फांसी का फंदा बना “झूला, दम घुटने से मौत…..
झूला झूलने के दौरान गले में लिपट गया दुपट्टा..

: हरिद्वार जिले में सामने आ चुके हैं कई हादसे
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हल्द्वानी: घर की छत पर छोटे भाई के साथ झूला झूलने के दौरान पांच साल का मासूम खेल-खेल में चल बसा। गले में दुपट्टे का फंदा कसने से मासूम का दम घुट गया। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। हरिद्वार में ज्वालापुर और कनखल में पिछले दिनों ऐसे दो हादसे सामने आ चुके हैं। ताजा घटना हल्द्वानी में सामने आई है।
पुलिस के मुताबिक, नूरी मस्जिद इंदिरानगर निवासी मोहम्मद फईम पुताई का काम करते हैं। सुबह वह काम पर गए थे। घर पर उनकी पत्नी जीनत और बेटे अरमान (5), फैजान (3) और डेढ़ साल का रेहान मौजूद थे। करीब 11 बजे जीनत पास की दुकान पर सामान लेने गईं। अरमान और फैजान छत पर दुपट्टे से बनाए झूले पर झूल रहे थे। झूला झूलने के दौरान अरमान का गला अचानक दुपट्टे में फंस गया। जीनत ने बताया कि जब वह दुकान से वापस आई तो अरमान कमरे में नहीं दिखा, तो वह सीधे छत पर गई। वहां देखा तो अरमान का गला दुपट्टे में फंसा हुआ था। किसी तरह जीनत ने बेटे के गले से दुपट्टा निकाला और मदद के लिए शोर मचाया। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। जिनकी मदद से अरमान को फौरन सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने डीएम से मिलकर मासूम बेटे के शव का पोस्टमार्टम नहीं करने की गुहार लगाई। करीब तीन घंटे की कागजी कार्यवाही के बाद फईम को उसके बेटे अरमान का शव दे दिया गया। खेल-खेल में मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। आस पास मातम पसरा हुआ है। ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, इसलिए “पंच 👊नामा… यह अपील करता है कि माता-पिता अपने छोटे बच्चों को ज्यादा देर के लिए अकेला न छोड़ें। बच्चों को खेलने के दौरान समझाएं कि ऐसा करने से उन्हें नुकसान हो सकता है। झूला झूलने के दौरान अमूमन बच्चे गोल-गोल लपेट कर घूमने लगते हैं, उन्हें बताएं कि ऐसा करने से उनका गला घुंट सकता है।