पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: पुलिस कप्तान अजय सिंह के साथ तुक्केबाजी में फोटो खिंचाकर खुद को सलमान खान समझ रहे नशे के धंधेबाज सलमान को आखिरकार पुलिस ने धर लिया। उसे हवालात में डालकर ऐसी फिल्म बनाई कि फोटो खिंचाने का सारा भूत उतर गया। कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है।
नशा तस्करी करने पर सलमान निवासी पीरपुरा मंगलौर के खिलाफ बीते जनवरी माह में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था। कुछ दिन पहले किसी कार्यक्रम में भीड़ के दौरान आरोपी ने एसएसपी को गुलदस्ता देते हुए फोटो खिंचा ली।

इसके बाद सलमान खुद को सलमान खान समझ बैठा। उसने फोटो को सोशल मीडिया पर डालकर यह दिखाने का प्रयास किया कि एसएसपी से उसके मधुर संबंध हैं। इस प्रकार फोटो को अपने बचाव में इस्तेमाल करने का प्रयास करने की जानकारी मिलने पर एसएसपी अजय सिंह का पारा चढ़ गया।

उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश पुलिस को दिए। मंगलौर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार मेनवाल के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए शिकंजा कसते हुए कोर्ट से गैर जमानती वारंट लिए। एसएसपी अजय सिंह ने गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था। एक पुलिस टीम ने आरोपी को गांव पीरपुरा से दबोच लिया। हवालात में भेजकर लिखा पढ़ी करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल, एसआई प्रमोद कुमार व नवीन चौहान, हैड कांस्टेबल अशोक मलिक व कांस्टेबल अरविंद शामिल रहे।