हरिद्वार

भाजपा नेता के लिए दरगाह की रस्म तोड़ने पर बिफरे अकीदतमंद, जमकर हंगामा, वीडियो वायरल..

रात में मामूर होने के बाद किसी वीवीआईपी के लिए भी नहीं खोली जाती दरगाह, फिर किसने किया अक़ीदत से खिलवाड़, (देखें वीडियो)..

खबर को सुनें

पंच👊नामा
पिरान कलियर: पिरान कलियर स्थित दरगाह साबिर पाक परिसर में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब दरगाह मामूर (बंद) होने के बाद भाजपा के एक राष्ट्रीय नेता को दरगाह खोलकर हाजिरी कराई जा रही थी।

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट..

कुछ अकीदतमंदों ने इसका विरोध किया, देखते ही देखते दरगाह शरीफ में हंगामा खड़ा हो गया। अकीदतमंदों का आरोप है कि दरगाह बंद होने के बाद किसी भी वीआईपी, वीवीआइपी के लिए दरगाह नही खोली जा सकती।

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट..

जबकि कुछ स्वार्थी कर्मचारियों ने नियमविरुद्ध जाकर आस्थावान लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है। काफी देर गहमागहमी के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ, ये मामला चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट..

जानकारी के मुताबिक रविवार को देर शाम भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन पिरान कलियर पहुँचे थे, जिसके साथ उत्तराखंड वक्फबोर्ड चेयरमैन शादाब शम्स,

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट..

हज कमेटी चेयरमैन खतीब आलम, पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल, भाजपा नेता बेहरोज आलम समेत अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट..

बताया जा रहा है कि दरगाह मामूर (बंद) होने के बाद कुछ कर्मचारियों ने दरगाह का ताला खोलकर सैय्यद शाहनवाज हुसैन को जियारत कराई।

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट..

जिसकी खबर सज्जादा परिवार व कुछ अकीदतमंदों को लगी तो वह भी दरगाह शरीफ में पहुँच गए, नियमविरुद्ध हाजिरी कराने पर हंगामा शुरू हुआ देखते ही देखते दरगाह शरीफ और दरगाह कार्यालय में भाजपा नेताओं और सज्जादा परिवार व अकीदतमंदों के बीच खूब गहमागहमी हुई।

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट..

कुछ लोगो ने मौके की वीडियो भी बनाई जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अकीदतमंदों का कहना है कि दरगाह शरीफ में लाखों करोड़ों लोगों की आस्था है।

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट..

ऐसे में दरगाह शरीफ की गरिमा सबसे पहले है, जो नियम है वो सबके लिए समान है इसलिए किसी को भी ये हक़ नही की वह नियमविरुद्ध दरगाह में दाखिल हो।

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट..

दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन शाह अली एजाज कुद्दुसी साबरी का कहना है कि दरगाह शरीफ की आस्था पहले है किसी को भी दरगाह मामूर होने के बाद जियारत नही कराई जा सकती।

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट..

उन्होंने बताया पूर्व में देश के कई बड़े नेता उस समय आए है जब दरगाह मामूर हो चुकी थी तब भी उनके लिए दरगाह नही खोली गई, और वह बाहर से ही हाजिरी कर लौट गए।

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट..

ऐसा एक बार नही कई बार हुआ जब वीआईपी, वीवीआइपी दरगाह शरीफ आए हो और दरगाह मामूर (बंद) हो चुकी हो तब उन सबने बाहर से ही हाजिरी की।

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट..

किसी वीआईपी के लिए दरगाह खोलना और कतई उचित नही है ये लाखो करोड़ो लोगो की आस्था से खिलवाड़ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!