
पंचनामा
रुड़की: पंचायत चुनाव का बिगुल बजते है चुनावी उम्मीदवारों ने वोटरों की नब्ज टटोलने का काम शुरू कर दिया है। वही उम्मीदवार अपने-अपने समर्थकों के दलबल के साथ नामांकन दर्ज करने पहुँच रहे है। इसी कड़ी में सफरपुर जिलापंचायत सीट से सदस्य पद की उम्मीदवार हुमैरा पत्नी मौ. शाहीन प्रधान अपने समर्थकों के साथ पिरान कलियर पहुँचे, जहा दरबार-ए-साबरी में खिराज-ए-अक़ीदत पेश करने के बाद नामांकन के लिए वह हरिद्वार रवाना हो गए।
आपको बता दे सफरपुर जिलापंचायत सीट से सदस्य पद की उम्मीदवार हुमैरा पत्नी मौ. शाहीन ने आज पिरान कलियर स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक में हाजिरी पेश की, और जीत की दुआं मांगी। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे। प्रधान मौ. शाहीन ने बताया कि आज वह नामांकन कराने के लिए जा रहे है, इससे पहले उन्होंने दरगाह साबिर पाक में हाजिरी लगाई। उन्होंने बताया लोगो मे भारी उत्साह है, और ग्रामीणों की मांग पर ही उन्होंने जिलापंचायत लगने का निर्णय लिया है। मौ. शाहीन ने बताया पिछली चार योजनाओं से वह लगातार ग्राम प्रधान पद पर रहे है। उन्होंने गाँव का विकास कराया है ग्रामीणों की तमाम तरह की समस्याओं का निदान कराने के लिए वह हमेशा ततपर रहे है। मौ. शाहीन बताते है कि हर वर्ग का सहयोग उन्हें मिल रहा है। लोगों का विश्वास ही उनकी जीत का सबब बनेगा।