
सिपाही के हत्यारे से पिस्टल बरामद, फौजी का ट्रैक्टर ले उड़े चोर..
: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के सिपाही की हुई थी हत्या..
: ट्रैक्टर चोरी करने वाले सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद..
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के सिपाही की हत्या करने वाले बदमाश अंशु को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पुलिस ने पूछताछ की है। उसकी निशानदेही पर पिस्टल भी बरामद कर ली गई है। दूसरी तरफ पथरी थाना क्षेत्र के बहादरपुर जट में एक बीएसएफ जवान के घर से चोरों ने ट्रैक्टर ट्राली पर हाथ साफ कर दिया। वाहन चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
एक सप्ताह पहले फरीदाबाद से लाखों की डकैती डालकर फरार हुए बदमाशों को पकड़ने के लिए हरियाणा से क्राइम ब्रांच की एक टीम हरिद्वार आई थी। रात के समय पंडित दीनदयाल पार्किंग में टीम ने 4 बदमाशों को पकड़ने के बाद पांचवे बदमाश का इंतजार चल रहा था। उसी दौरान एक बदमाश बगल में बैठे सिपाही संदीप नरवाना के मुंह में गोली मारकर हत्या कर दी थी।

एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय और सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में हरिद्वार की पुलिस और एसओजी ने मिलकर बदमाश अंशु को तड़के रोडी बेलवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। बुधवार को अंशु को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। शहर कोतवाली के एसएसआई अरविंद रतूड़ी ने अंशु को साथ ले जाकर झाड़ियों से पिस्टल बरामद कराई है। जिसके बाद अंशु को वापस जेल भेज दिया गया है।
वहीं, पथरी थानाक्षेत्र के बहादरपुर जट निवासी इंतजार बीएसएफ में जवान है और डोईवाला स्थित बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर में तैनात हैं। गांव में घर से कुछ दूरी पर उनके प्लॉट में ट्रैक्टर ट्राली खड़ी हुई थी। इंतजार सुबह ट्रैक्टर लेने अपने प्लॉट पर पहुंचे तो गेट का ताला टूटा मिला और ट्रैक्टर ट्राली गायब थी। तब उन्होंने पुलिस को तहरीर दी। गांव के आस पास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर चोर ट्रैक्टर लेकर जाते नजर आ रहे हैं। एसओ पथरी रविंद्र कुमार का कहना है कि ट्रैक्टर चोरों की तलाश की जा रही है।