हरिद्वार
कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर हुई सात..
प्रशिक्षु सीओ की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव,, एसओ कलियर सहित सातों पुलिसकर्मी आइसोलेट..

पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: जनपद में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। प्रशिक्षु सीओ नताशा सिंह की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। एसओ कलियर धर्मेंद्र राठी सहित जिले के इन सातों पुलिसकर्मियों को आइसोलेट कर दिया गया है। सीएमओ डा. खंगेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को कुल 122 पुलिसकर्मियों के सैंपल लिए गए थे।
जिनमें प्रशिक्षु सीओ नताशा सिंह, एसओ कलियर धर्मेंद्र राठी, पुलिस लाइन में तैनात हैड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह और विरेंद्र डबराल, मीडिया सेल में तैनात कांस्टेबल गिरीश सती, पुलिस कार्यालय में तैनात कमर उस्मान, रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में तैनात सिपाही कपिल कुमार की टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।