
पंच👊नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: गंगा घाटों पर नहाने के लिए आने वाले लोगों की स्कूटी से मोबाइल सहित कीमती सामान चोरी करने वाले एक शातिर चोर को कनखल पुलिस और सीपीयू की टीम ने धर दबोचा। पूछताछ में पता चला कि आरोपी मूल रूप से लखनऊ का निवासी है और कनखल में रहकर रुड़की के बीएसएम डिग्री कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। उसके कब्जे से एप्पल समेत अन्य कंपनियों के 22 महंगे मोबाइल व 16 सिम कार्ड बरामद हुए हैं। स्कूटी की डिक्की खोलने वाली छह मास्टर चाबियां भी मिली हैं। बरामद मोबाइलों की कीमत आठ से 10 लाख रुपए बताई जा रही है। कामयाबी पर एसएसपी ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है।कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि गर्मियों के सीजन में गंगा घाटों पर नहाने वालों की भीड़ लगी रहती है। लोग नहाने से पहले अपने मोबाइल व सामान्य स्कूटी की डिक्की में रख देते हैं। पिछले कुछ दिनों से वाहनों से मोबाइल व अन्य सामान चोरी होने की शिकायतें सामने आ रही थी। इसलिए चोरों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी।
दादूबाग निवासी शिवांश महेश्वरी और यश राजपूत ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि प्रेमनगर घाट से उनकी स्कूटी से मोबाइल चोरी करने वाले एक चोर को सीपीयू पुलिस कर्मी हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह व कॉन्स्टेबल प्रदीप सिंह ने पकड़ लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लखनऊ का निवासी है और b.s.m. डिग्री कॉलेज रुड़की से बीटेक मैकेनिकल की पढ़ाई कर रहा है। कनखल में ही राजपूत धर्मशाला में रहता आ रहा है। घर से खर्चे के पैसे ना मिलने पर मोबाइल चोरी करने का तरीका ढूंढा और स्कूटी की कई सारी चाबियां बनवा कर घाटों के आसपास खड़ी स्कूटी से मोबाइल चुराने लगा। उससे चोरी के कुल 22 मोबाइल, 06 चाबियां, 16 सिम कार्ड ,03 अदद मेमोरी कार्ड बरामद किए गए। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
—————————————-
“बरामद माल…..
एप्पल , वीवो, redme, Oppo, oneplus के कुल 22 मोबाइल फोन ,
स्कूटी की 06 मास्टर चाबियां,
16 सिम कार्ड, 03 मेमोरी कार्ड
—————————————-
“गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता………
नवनीत सिंह पुत्र कमल किशोर निवासी आगा मीर देवड़ी, सुभाष नगर , थाना वजीरगंज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
—————————————-
“पुलिस टीम…….
(1)उप निरीक्षक भजराम चौहान
(2)उप निरीक्षक कमलकांत रतूड़ी
(3)Cons गोपाल सिंह, सीपीयू
(4)Cons प्रदीप सिंह, सीपीयू
(5)Cons अरविंद नौटियाल, कनखल
(6)Cons जसवीर थाना कनखल