
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी
पंच👊नामा✍️रुड़की
—————————————
फायरिंग मामले में एक सप्ताह बाद में मुकदमा दर्ज नहीं..
खुलासे के बजाय घटना को हजम करने में जुटी पुलिस..
रुड़की: रुड़की सिविल लाइन क्षेत्र में आधी रात फायरिंग के मामले में पुलिस ने करीब 1 सप्ताह बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पुलिस इस घटना का पर्दाफाश करने के बजाए मामले को दबाने में जुटी हुई है। इस कारण व्यापारियों में नाराजगी बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक सैलून की दुकान से बाहर आकर अपने बच्चे के साथ एक व्यक्ति ने कई राउंड फायरिंग की थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में भी आई थी और घटनास्थल से खाली खोखे भी बरामद किए थे, लेकिन अभी तक पुलिस ने इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नही किया है। जिसको लेकर स्थानीय दुकानदारों में रोष व्याप्त है, दुकानदारों ने स्थानीय विधायक के दबाव में पुलिस पर कार्रवाई ना करने और मामले को रफादफा करने का आरोप लगाया है।बताया जा रहा है कि हरिद्वार रोड स्थित गुलमोहर ग्रीन काॅलोनी निवासी एक कारोबारी स्थानीय सैलून में अपने बच्चे के साथ आया था। इसके बाद सैलून से निकलकर कारोबारी ने अपने बच्चे की मौजूदगी में करीब 3 राउंड फायर किए थे। पुलिस को घटना की फुटेज मिलने और मौके से खोखे मिलने के बाद भी पुलिस मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी कर रही है। जिससे आसपास के दुकानदारों में काफी रोष व्याप्त है।
————————————–
दुराचार का आरोपी, पीडिता को दे रहा धमकी…
रूड़की: दो महीने पहले जेल से छूटकर आया दुराचार का आरोपी पीड़िता को अदालत में ना जाने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामला कोतवाली सिविल लाइम के ग्राम भंगेडी महावतपुर का है। घटना की बाबत पुलिस का कहना है कि ढंढेरा निवासी पीडिता ने अक्षय निवासी ग्राम भंगेडी को दुराचार के मामले में जेल भिजवाया था। आरोपी 2 महीने पहले ही जमानत पर जेल से छूटा था। अब पीडिता का आरोप है कि आरोपी उसे अदालत न जाने की धमकी दे रहा है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।