
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एक दारोगा के “बोतल मांगने की बातचीत से जुड़ा ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद अब एक और दारोगा का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो क्लिप में दारोगा एक व्यक्ति से पैसे लेता नजर आ रहा है। दोनों मामले पुलिस कप्तान तक पहुंच चुके हैं और किसी भी वक्त के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
हरिद्वार पुलिस चौकी के प्रभारी का ऑडियो क्लिप इन दिनों सुर्खियों में है। इस ऑडियो क्लिप में दारोगा एक व्यक्ति से बोतल मांगते सुनाई दे रहे हैं। साथ ही गाली गलौज भी सुनाई पड़ रही है। यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि देहात के एक थाने में तैनात दारोगा का वीडियो वायरल हो गया।
इस वीडियो में दारोगा एक व्यक्ति से पैसे लेता नजर आ रहा है। यह दोनों ही मामले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत तक पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि इन दोनों मामलों में आज शाम तक कार्रवाई होनी तय है।