
पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: कंपनी में दवाई बनाने का प्लांट लगाने के नाम पर 7 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि पति पत्नी ने मिलकर भगवानपुर क्षेत्र की कंपनी को चूना लगाया। इतना ही नहीं, आरोपी ने अपने साले को कंपनी में नौकरी दिलाते हुए गोपनीय जानकारियां लीक कराई।

धोखाधड़ी की रकम से ज्वालापुर में आलीशान जिम खोलने की बात भी सामने आई है। पीड़ित ने आरोपी पति-पत्नी और साले के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से पटना बिहार निवासी सुनील प्रसाद भगवानपुर के रायपुर स्थित एगनाईज लाईफ साईस प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत हैं। सुनील ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी कंपनी को दवाई बनाने का प्लांट लगाने के लिए मशीन, मोडयूलर पैनल, एस. एस. पाईप, एस. एस. फर्नीचर, एच.वी.ए.सी. सिस्टम आदि की जरूरत थी।

सप्लाई व इंस्टलेशन के सम्बन्ध में रामकिशोर मिश्रा प्रोपराईटर क्रस एयर एण्ड कम्पनी व उनकी पत्नी मयंका मिश्रा से उनके घर स्थित आरके एन्क्लेव आर्यनगर ज्वालापुर पर हुई। सभी शर्तें तय होने पर कुल 51 लाख रुपये राम किशोर मिश्रा व उसकी पत्नी श्रीमती मयंका मिश्रा की फर्मों के खाते में स्थानांतरित किए।

उसके बाद 16 मई 2022 को भी पति पत्नी की फर्म से जुड़े बैंक खातों में काफी रकम भेजी गई। आरोप है कि कई रुपए लेने के बाद भी पति पत्नी की फर्म ने कोई सप्लाई नहीं की। वह सिडकुल स्थित उनकी फैक्ट्री में पहुंचा तो वहां कोई मशीन या माल नहीं मिला।

आरोप लगाया कि करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने के साथ ही राम किशोर मिश्रा ने हमारी निर्माणाधीन फैक्ट्री के कागजात व कार्य की जानकारी के लिए अपने साले आनन्द शर्मा को प्रोडेक्सन एवं प्लानिंग मैनेजर के पद पर रखवाया। उसने फैक्ट्री के दस्तावेज व जानकारिया लीक करायी। जिसकी जानकारी होने पर उसे पद से हटा दिया गया।

आरोप है कि पति-पत्नी और साले ने मिलकर मशीनों की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी व धमकी देकर सात करोड़ तैतीस लाख तैतालिस हजार चार सौ एक्कतर रुपये (73343471) हड़प लिए। रकम मांगने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।

जानकारी जुटाई तो पता चला कि उन्होंने इस रकम से ज्वालापुर में एक जिम भी खोला हुआ है। पीड़ित ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी