
पंच👊नामा
रुड़की: ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसएसपी हरिद्वार के कड़े निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में मंगलौर कोतवाली पुलिस ने एक तस्कर को 6.15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। तस्कर स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बाइक से तस्करी करता था। पुलिस ने तस्कर की मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है। आरोपी तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।

मंगलौर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में लंढौरा क्षेत्र से साजिद पुत्र शाहिद निवासी लंढौरा को 6.15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी साजिद ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह यह स्मैक छोटा निवासी जैनपुर थाना लक्सर से खरीद कर लाता है और गांव देहातो में छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचता है। इंस्पेक्टर महेश जोशी ने बताया इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया और गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया गया। वही फरार तस्कर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह, कांस्टेबल मनीष व अरुण शामिल रहे।