
पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड: अल्पाइन पब्लिक स्कूल में एक करोड़ से अधिक की फीस धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने स्कूल की लिपिक अनुराधा को गिरफ्तार किया है। अभिभावकों की शिकायत पर स्कूल प्रबंधक ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस की जांच में सामने आया कि अनुराधा और उसके रिश्तेदारों पर मिलकर फर्जी फीस रसीदें तैयार कर 1 करोड़ 9 लाख से अधिक की धोखाधड़ी कर डाली। उत्तरकाशी कोतवाल अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी अनुराधा को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के मुताबिक, उत्तरकाशी के अल्पाइन पब्लिक स्कूल की प्रबंधक डॉ. जया पटेल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि अनुराधा ने यह षड्यंत्र रचा और फर्जी रसीदों के माध्यम से स्कूल को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाया। उत्तरकाशी पुलिस कप्तान ने इस गंभीर मामले की निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए, जिसपर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

टीम ने जांच के दौरान फीस रसीदों, रजिस्ट्ररों, बैंक स्टेटमेंट्स और अन्य दस्तावेजों की जांच के साथ-साथ गवाहों और अभिभावकों से पूछताछ की। पुलिस टीम ने सभी साक्ष्यों के आधार पर मुख्य आरोपी अनुराधा पत्नी विकास रावत हाल निवासी पंवार भवन निकट पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी को गिरफ्तार कर लिया। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस टीम में उत्तरकाशी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक दिलमोहन बिष्ट व महिला कांस्टेबल रुचि नेगी शामिल रही।