
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी को बुग्गावाला थाना पुलिस ने देशी पिस्टल व कारतूस के साथ कुछ ही घण्टों में धरदबोचा है। आरोपी द्वारा की गई हर्ष फायरिंग से 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई थी, जिसके बाद खुशी का माहौल मातम में बदल गया था, मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की और चंद घण्टो में ही आरोपी को धरदबोचा। रुड़की गंगनहर कोतवाली में घटना का खुलासा एसएसपी अजय सिंह ने किया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया थाना बुग्गावाला पर ग्राम टांडा हसनगढ में शादी समारोह में गोली चलने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर परिजनों के सहयोग से घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर थाना बुग्गावाला में हर्ष फायरिंग करने वाले श्रवण के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।
इसी दौरान पुलिस टीम ने खेड़ी सिकोहपुर जाने वाले रास्ते से अभियुक्त श्रवण कुमार उर्फ पप्पू को घटना में इस्तेमाल देसी पिस्टल (9mm) 05 जिंदा कारतूस व 01 खोखा राउंड के साथ धरदबोचा। एसएसपी अजय सिंह ने बताया आरोपी श्रवण कुमार उर्फ पप्पू पुत्र बलवन्त सिंह निवासी टांडा हसनगढ थाना बुग्गावाला हरिद्वार का रहने वाला है।
जिसके कब्जे से 9mm का देशी पिस्टल 32 बोर, 05 जिन्दा कारतूस व 1 खोखा राउंड बरामद किया गया है। आरोपी द्वारा हर्ष फायरिंग के दौरान परमजीत पुत्र ओम प्रकाश उम्र 14 वर्ष निवासी टांडा हसनगढ थाना की मौत हो गई थी। पुलिस टीम में एसओ बुग्गावाला अजय शाह, उ0नि0 समीप पाण्डेय, हे0का0 कुलवीर, का0 भागचन्द व का0 गजेन्द्र शामिल रहे।