अपराधहरिद्वार

दलालों और फर्जी पत्रकारों ने बढ़ाया पुलिस का सिरदर्द, चौकी प्रभारी को लगाना पड़ा नो एंट्री का बोर्ड..

जिले में घूम रहे दर्जनों झुंड, रोजाना सामने आ रहे वसूली, पिटने-पिटाने के कारनामे, आमजन ही नहीं, कई विभाग भी परेशान..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिले में दलालों और फर्जी पत्रकारों की धमा-चौकड़ी मचा कर रख दी है। जिससे पुलिस सहित कई विभागों का सिरदर्द बढ़ा हुआ है। हर मामलों में दलालों के टांग फंसाने से परेशान ज्वालापुर रेल चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर को बाकायदा नो एंट्री का बोर्ड तक लगाना पड़ गया। जिसमें पुलिस चौकी के बाहर साफ तौर पर लिख दिया गया कि दलालों का प्रवेश वर्जित है। महत्वपूर्ण बात यह है कि समस्या अकेले ज्वालापुर की नहीं, बल्कि अधिकांश थाना-कोतवाली व पुलिस चौकी में बनी हुई है। हाल यह है कि कथित मीडियाकर्मियों के झुंड जिले में घूम रहे हैं।

फाइल फोटो

जिनका पत्रकारिता से दूर-दूर तक कोई सरोकार नहीं है। उनका एक सूत्रीय कार्यक्रम सुबह से चालू हो जाता है। एक विभाग से दूसरे विभाग, एक चौकी से दूसरे थाने घूमकर शाम तक टारगेट पूरा करना होता है। छोटे से छोटे मामलों में टांग फंसाना और तेल निचोढ़कर खेल करना ही इनका उद्देश्य है।

काल्पनिक फोटो

इसलिए पुलिस ही नहीं, कई अन्य सरकारी विभाग, नेता, राशन डीलर, ठेकेदार आदि परेशान हैं। लेकिन पुलिस सहित कोई भी विभाग इन पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। जिससे उत्पीड़न जारी है।
—————————————-
“प्रेस वार्ताओं में बो रहे चरस…..

फाइल फोटो

कथित मीडियाकर्मियों की भीड़ से पुलिस की प्रेस वार्ताएं भी अछूती नहीं हैं। सोशल मीडिया पर बनाए गए अजीब गरीब नाम के चैनल की आइडी का पूरा बोरा लेकर साथ चलने वाले कथित पत्रकारों के झुंड प्रेस वार्ता के दौरान न तो पूरा माजरा समझते और न कुछ जानने का प्रयास करते।

फाइल फोटो

तीन दिन पहले कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार की प्रेस वार्ता का फलूदा बनाने में ऐसे कथित मीडियाकर्मियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। पुलिस की ज्यादातर प्रेस कान्फ्रेंस में यही हाल है। अधिकारी के बैठने पर मोबाइल से वीडियो बनाना और बात पूरी होते ही कथित पत्रकार सबसे पहले बाइट लेने के लिए टूट पड़ना।

फाइल फोटो

इसके बाद आईडी ऊपर नीचे, दाएं बाएं करने को लेकर कई बार आपस में ही जूतम पैजार तक होने लगती है। जिससे कई बार वास्तव में लिखने पढ़ने और खबर चलाने वाले पत्रकार सवाल तक नहीं पूछ पाते। लेकिन कथित पत्रकारों के लिए प्रेस वार्ता का मतलब सिर्फ इतना है कि पुलिस की कहानी पर आंख बंद करके वीडियो बनानी और लिखा-लिखाया मैटर चेपकर उसे सोशल मीडिया पर चला देना।

फाइल फोटो

कथित मीडियाकर्मियों की ऐसी छिछालेदार करने वाली ऐसी हरकतों से पत्रकारिता की गरिमा तार-तार हो रही है। सबसे बड़ी हैरत की बात यह है कि रोजाना चीरहरण होते देखने के बावजूद न तो कोई विभाग और न पत्रकार संगठन इस समस्या पर दिलचस्पी लेने को तैयार नही है।

फाइल फोटो: प्रमेंद्र डोबाल (पुलिस कप्तान हरिद्वार)

पुलिस को करना चाहिए सत्यापन…..
अपराधिक घटनाओं और कानून व्यवस्था के लिए समय-समय पर पुलिस अभियान चलाकर बाहरी लोगों का सत्यापन करती है, लेकिन कथित मीडियाकर्मियों का कोई सत्यापन न पुलिस और न किसी अन्य विभाग की ओर से किया जा रहा है। जबकि हाल यह है कि दूसरे प्रदेशों और जिलों से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने भी हरिद्वार आकर कथित मीडियाकर्मी का चोला पहना हुआ है। इनकी पूरी दुकान पुलिस के मीडिया सेल के भरोसे चल रही है। वहीं, पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल का कहना है कि ऐसे तत्वों का जल्द ही सत्यापन कराया जाएगा। मीडिया की आड़ में कहीं कोई गलत करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!