
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रोड होल्डअप कर 78 हजार रुपए की डकैती के मामले में लक्सर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर लिया है। खास बात यह है कि शत प्रतिशत बरामदगी भी की गई है। डकैती का मास्टरमाइंड कलियर क्षेत्र का निवासी है और लूट के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। लक्सर कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ लक्सर हेमेंद्र नेगी ने लक्सर कोतवाली में पत्रकार वार्ता कर इस मामले का खुलासा किया।प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीओ लक्सर हेमेंद्र नेगी ने बताया कि साजिद पुत्र यासीन निवासी लंढोरा मंगलौर अपने साथी आरिफ पुत्र अफजाल के साथ रात में बाइक पर गणपति क्रशर में माल (रोड़ी बजरी) की पेमेंट करने जा रहा था। झीवरहेड़ी इस्माइलपुर तिराहे के पास गन्ने के खेत पहले से घात लगाए पांच बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। इनमें से दो बदमाशों के हाथ में तमंचा व अन्य के हाथ में लाठी और रॉड थे। बदमाशों ने तमंचे के बल पर साजिद के पास से 70 हजार रुपये, मोबाइल और पर्स व आरिफ उपरोक्त के पास से आठ हजार रुपये व पर्स छीन लिया। फ़ोन न होने के कारण पीड़ितों ने सुल्तानपुर पुलिस चौकी आकर घटना की सूचना दी। पुलिस टीम ने कॉम्बिंग की, लेकिन बदमाश फरार होने में कामयाब रहे थे। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल होते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया आखिरकार अहम सुराग हाथ लगने पर इस्माइलपुर रोड से लक्सर कोतवाली यशपाल सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से पूरी नकदी मोबाइल व पर्स के साथ साथ दो तमंचा 315 बोर जिंदा कारतूस सहित बरामद किए।
लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल बिष्ट ने बताया कि मुख्य अभियुक्त महफूज पुत्र महबूब निवासी ग्राम बाजूहेडी थाना कलियर जनपद हरिद्वार ने पूछताछ में बताया कि सुल्तानपुर में उसकी रिश्तेदारी है अभियुक्त पूर्व में भी थाना कलियर से लूट के अलग-अलग मामलों जेल जा चुका है , वर्तमान पर जमानत पर था एवं कुछ दिनों से अपनी रिश्तेदारी में सुल्तानपुर में रह रहा था।इसी दौरान अभियुक्त महफूज की दोस्ती अन्य अभियुक्तगण फरमानआदि से हुई तथा अभियुक्त महफूज उपरोक्त द्वारा अन्य अभियुक्तगणों को सुनसान रास्तो पर आने जाने वाले लोगो को लूटकर पैसे कमाने के बारे में बताया और वारदात की योजना बनाई। जिसके बाद उन्होंने डकैती को अंजाम दिया।
—————————————
नाम पता अभियुक्तगण…
1:- महफूज पुत्र महबूब निवासी बाजूहेडी थाना कलियर हरिद्वार उम्र 22 वर्ष।
2:- फरमान पुत्र यामीन निवासी सुल्तानपुर थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार उम्र 20 वर्ष।
3:- सावेज अली पुत्र रियासत निवासी सुल्तानपुर थाना कोतवालीलक्सर हरिद्वार उम्र 26 वर्ष।
4:- अनस पुत्र नवाब अली निवासी सुल्तानपुर थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार उम्र 21 वर्ष।
5:- सागर पुत्र नवाब निवासी सुल्तानपुर थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार उम्र 19 वर्ष।
————————————–
अभियुक्त महफूज पुत्र महबूब का आपराधिक इतिहास….
1- मु0अ0सं0 43/21 धारा 341/392/411 भादवि थाना कलियर जनपद हरिद्वार।
2- मु0अ0सं0 47/21 धारा 392/411 भादवि थाना कलियर जनपद हरिद्वार।
3- मु0अ0सं0 51/21 धारा 4/25 आमर्स एक्ट थाना कलियर जनपद हरिद्वार।
4- मु0असं0 376/21 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार।
5- मु0अ0सं0 465/21 धारा 4/25 आमर्स एक्ट थाना करियर जनपद हरिद्वार।
6- मु0अ0सं0 423/21 धारा 379/411 भादवि थाना कुतुबशेर जिला साहरनपुर उ0प्र0
7- मु0अ0सं0 90/22 धारा 2/3 गैगस्टर अधिनियम थाना कलियर जनपद हरिद्वार।
8- मु0अ0सं0 590/22 धारा 395/412 भादवि थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार।
9- मु0अ0सं0 591/22 धारा 3/25 आमर्स एक्ट थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार।
—————————————
पुलिस टीम का विवरण…
1- निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर
2- व0उ0नि0 श्री अंकुर शर्मा थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार
3- उ0नि0 मनोज नौटियाल प्रभारी चौकी सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर
4- उ0नि0 विनय मोहन द्विवेदी प्रभारी चौकी रायसी कोतवाली लक्सर
5- उ0नि0 नरेन्द्र तोमर चौकी सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर
6- कान्स 1344 गंगा सिंहं चौकी सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर
7- कान्स 916 पंकज रावत चौकी सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर
8- कान्स 1179 अजीत तोमर चौकी सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर
9- कान्स 1284 अवनेश राणा चौकी रायसी कोतवाली लक्सर
10- कान्स 1450 बीरेन्द्र चौकी रायसी कोतवाली लक्सर