“अहमदाबाद फ्लाइट हादसा और केदारनाथ क्रैश ने हिला दी मुल्क की रूह — मौलाना आरिफ कासमी ने जताया गहरा शोक..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जमीयत उलेमा-ए-हिंद उत्तराखंड के सदर मौलाना मोहम्मद आरिफ कासमी ने हाल के दिनों में देश में हुई दो भीषण घटनाएं—अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान हादसे और उत्तराखंड के केदारनाथ में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश—पर गहरा शोक व्यक्त किया है।मौलाना कासमी ने कहा “चंद रोज पहले अहमदाबाद से लंदन जाने वाली फ्लाइट हादसे का शिकार हो गई थी, जिसमें एक व्यक्ति को छोड़कर सभी, पैसेंजर और तमाम मुलाज़िम हादसे का शिकार हो गए। यह वाक़्या इतना दर्द भरा है कि मुल्क के हर कोने में रहने वाला इंसान दुखी है।
“इस हादसे को लोग भूल भी नहीं पाए थे कि उत्तराखंड स्टेट में केदारनाथ यात्रा के दौरान एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ, जिसमें पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई। ये दोनों हादसे पूरे मुल्क के लिए बड़े सदमे की तरह हैं, जिन्होंने हर दिल को हिला कर रख दिया है। मौलाना ने हादसों में जान गंवाने वालों के लिए गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा
“मरने वाले अपने पीछे एक ऐसी दास्तान छोड़कर गए हैं कि उनकी वीडियो और बातें सुनकर आंखें नम हो जाती हैं। “उन्होंने यह भी कहा कि इन कठिन हालातों में मदरसे, जमीयत और उलेमा की पूरी टीम पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है, और सभी दुआ कर रहे हैं कि देश में अमन, सुकून और शांति बनी रहे।