
“इस वीडियो से सोशल मीडिया पर फैला भृम…..👇👇
पंच👊नामा, रुड़की: मंगलौर मंडी के भीतर कावड़ से टकराने के बाद गुस्साए कांवड़ियों ने जिस शख्स की पिटाई की, उसको लेकर सोशल मीडिया पर भ्रम की स्थिति बनी रही। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कावड़ियों के हत्थे चढ़े व्यक्ति को वेशभूषा और चाल-ढाल से अपने समाज का मान कर मुस्लिम समाज अंदर ही अंदर सुलगने लगा। इस मामले की अभी तक की कहानी पर गौर करें तो ठीक यही गलतफहमी कावड़ियों को भी हुई। दरअसल, कार चला रहे भाजपा नेता व पूर्व प्रधान प्रताप सिंह ने सफेद कुर्ता-पजामा पहना हुआ था। हल्की दाढ़ी रोकने के साथ ही भाजपा नेता ने अपना सिर पर काली टोपी भी लगाई हुई थी।
वही कार के भीतर बुर्के में एक मुस्लिम महिला भी बैठी हुई थी। कावड़ से कार टकराने के बाद जैसे ही कावड़ियों की नजर कार चला रहे व्यक्ति और अंदर बैठी बुर्कानशीं महिला पर पड़ी तो उनका गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने खिड़की खोल कर भाजपा नेता को बाहर खींच लिया और जमकर धुनाई शुरू कर दी। इस बीच भीड़ में महिला को कार से उतारकर किसी तरह एक बाइक सवार के साथ मौके से निकाला।
इसके बाद तो गुस्साए कांवड़ियों ने प्रताप सिंह को यह बताने का भी मौका नहीं दिया कि वह “वो” नहीं है जो उसे समझा जा रहा है। कांवड़ियों ने भाजपा नेता की पिटाई करने के साथ ही साथ उसकी कार का भी कचूमर निकाल दिया। बावजूद इसके पुलिस ने सक्रियता और मुस्तैदी का परिचय देते हुए बड़ा बवाल होने से थाम लिया।
लेकिन इस घटनाक्रम के वीडियो वायरल होने पर भाजपा नेता के कपड़ों से मुस्लिम समाज धोखा खा गया। फेसबुक पर लोग कावड़ियों को भला-बुरा लिखते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। मामले को सांप्रदायिक रंग लेता देख हरिद्वार पुलिस को बाकायदा अपने ऑफिशल फेसबुक पेज से न सिर्फ इस बात का खंडन करना पड़ा कि कार चालक विशेष समुदाय का व्यक्ति है, बल्कि कार्रवाई की चेतावनी भी देनी पड़ी।
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने स्थिति स्पष्ट कर दी, लेकिन कई सवाल अभी भी बाकी है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि भाजपा नेता के साथ कार में बुर्कानशीं मुस्लिम महिला आखिर कौन थी, दूसरा सवाल यह भी है कि कांवड़ मेले की भागम-भाग के बीच महिला क्षेत्र के चर्चित भाजपा नेता के साथ कार में कहां और क्यों जा रही थी।
इन सवालों को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई है और महिला अभी तक इस प्रकरण में मुख्य पहेली बनी हुई है। इतना ज़रूर है कि महिला मंगलौर क्षेत्र की ही बताई जा रही है।
—————————————-
“पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार……
इस मामले में मंगलौर पुलिस ने कार्यवाही करने में देर नहीं की। मंगलौर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि कार चालक प्रताप सिंह निवासी टिकोला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की गई। वीडियो में दिख रहे आरोपियों में से कुछ की पहचान हो गई है। इनमें आरोपी भूपेंद्र पुत्र राजवीर निवासी बड़ा खानपुर झिंझाना शामली उत्तर प्रदेश और संदीप उर्फ छोटा पुत्र सुलेख चंद निवासी इब्राहिमपुर मसाई भगवानपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपियों को भी चिन्हित किया जा रहा है।