
कांग्रेसी नेता ने “पटवारी को पीटा, भाई व समर्थकों सहित दर्ज हुआ मुकदमा….
: पहले भी विवादों से जुड़ा रहा है कांग्रेसी नेता का नाम
: धमकी और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: लालढांग क्षेत्र के कांग्रेसी नेता और निर्वतमान जिला पंचायत सदस्य के पति गुरजीत लहरी ने एक पटवारी के साथ मारपीट कर दी। पटवारी का आरोप है कि लहरी ने पंचायत घर में घुसकर न सिर्फ गाली गलौज और मारपीट की बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने पटवारी की शिकायत पर लहरी और उसके भाई के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कांग्रेस नेता गुरजीत लहरी का विवादों से पुराना नाता रहा है। तीन साल पहले एक टेंट कारोबारी से फोन पर गाली गलौज और धमकी देने की उनकी ऑडियो क्लिप भी वायरल हुई थी। जिसके बाद श्यामपुर थाने में लहरी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था। कुछ दिन पहले एक वन अधिकारी से भी लहरी का विवाद हुआ। अब ताजा मामला क्षेत्र के पटवारी के साथ सामने आया है। स्थानीय पटवारी रामनाथ सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह पंचायत घर में अपना सरकारी काम निपटा रहे थे। उसी दौरान गुरजीत लहरी अपने भाई सुरेंदर लहरी समेत कुछ अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचा और उनके साथ गाली-गलौज करने लगा। कांग्रेसी नेता का कहना था कि पटवारी फोन नहीं उठाते हैं।

पटवारी ने गाली गलौज का विरोध किया तो लहरी ने अपने भाई व समर्थकों के साथ मिलकर पटवारी के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। आरोप है कि सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई गई। वहीं, पटवारी के समर्थन में आए लेखपाल संघ ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। श्यामपुर थानाध्यक्ष अनिल चौहान ने बताया कि पटवारी की तहरीर पर गुरजीत लहरी व उसके भाई सुरेंद्र लहरी समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।