
युवती ने मनचले को चप्पल से पीटा, भागकर बचाई जान….
– फैक्ट्री जाने पर कई दिन से पीछा कर रहा था मनचला
– मनचले पर राहगीरों ने भी जमकर किया हाथ साफ
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: फैक्ट्री आने जाने के दौरान पीछा कर रहे मनचले को युवती ने चप्पल से पीटा। बीच सड़क धुनाई होने पर राहगीरों ने भी मनचले पर ख़ूब हाथ साफ किया। लात-घूंसों और चप्पल की चौतरफा बरसात होने पर मनचले ने भागकर जान बचाई। युवती उसकी शिकायत लेकर सिडकुल थाने गई है।
बहादराबाद क्षेत्र की एक युवती सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करती है। घर से फैक्ट्री आने जाने पर एक मनचला कई दिन से उसका पीछा कर रहा था। शनिवार की सुबह ड्यूटी जाने के दौरान मनचला पीछा करता हुआ फैक्ट्री के गेट तक जा पहुंचा। युवती ने चप्पल निकाली और सड़क पर ही उसकी पिटाई शुरू कर दी। आसपास खड़े लोगों ने भी मनचले की जमकर खबर ली। फैक्ट्री के सिक्योरिटी गार्डों ने मनचले को छुड़ाया और पुलिस को सूचना देने के लिए कहा। पुलिस बुलाने की बात सुनते ही मनचला नौ दो ग्यारह हो गया। इसके बाद युवती उसके खिलाफ रिपोर्ट लिखाने सिडकुल थाने गई है। एसओ सिडकुल लखपत बुटोला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।