हरिद्वार

श्रद्धालु परिवार के दो बालक गंगा में डूबे, आग से 20 झोपड़ियां जलकर राख, मची तबाही..

कथा सुनने के लिए हरिद्वार आया था परिवार, चूल्हे की चिंगारी ने छीन लिए गरीबों के आशियाने, बचे सिर्फ आंखों में आंसू..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: धर्मनगरी में दो अलग-अलग ह्रदय विदारक हादसों में एक तरफ श्रद्धालु परिवार के दो बालक गंगा में डूब गए। दूसरी तरफ, आग से 20 झोपड़ियां जलकर राख हो गई। पहला हादसा उत्तरी हरिद्वार के परमार्थ घाट पर हुआ। एक बालक का शव भी एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया है। जबकि दूसरा हादसा श्यामपुर क्षेत्र के दासोवाली गांव में हुआ। चूल्हे से निकली एक चिंगारी ने शाेला बनकर गरीबों के आशियाने छीन लिए। अग्निकांड में सबकुछ जलकर राख हो गया। अगर बचा है तो वह सिर्फ पीड़ितों की आंखों में आंसू हैं। गनीमत रही कि पुलिस ने समय रहते लोगों को झोपड़ियों से बाहर निकाला। जल संस्थान से पानी के टैंकर भी मंगवाए गए हैं।
—————————————-
भीषण गर्मी से अग्निकांड से मची चीख पुकार……

श्यामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दासोवाली में अचानक झोपड़ियों में आग लग गई, देखते ही देखते आग अन्य झोपड़ियों में भी फैल गई। सूचना पर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा मय पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर लोगों को झोपड़ियों से सकुशल बाहर निकाला।फायर बिग्रेड को भी मौके पर बुलाया गया, और काफी मशक्कत के बाद आग और काबू पा लिया गया, इस हादसे में एक गाय कुछ बकरियां और अन्य सामान जलकर राख हो गया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सिटी जूही मनराल ने भी मौके पर पहुंचकर अग्निकांड की जानकारी ली और पीड़ितों को हिम्मत बंधाई। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि अग्निकांड ग्राम दासोवाली में हुआ। करीब 20 झोपड़ियों में आग लगी थी, काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, झोपड़ियों में फसे लोगो का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया, इस दौरान एक गाय और कुछ बकरियां व झोपड़ियों में रखा सामान जल गया। प्रथम दृष्टया सामने आया है कि एक झोपड़ी में चूल्हे की चिंगारी से आग लगी। तेज़ हवा चलने के कारण आग पूरी बस्ती की झोपड़ियों में फैल गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
—————————————-
कथा सुनने कानपुर से आया था परिवार…..उत्तरी हरिद्वार में इन दिनों कथा चल रही है। जिसमें कई परिवार कानपुर से भी कथा सुनने आए हैं। परिवार वालों से नजर बचाकर हर्ष पुत्र राकेश उम्र 13 बर्ष ग्राम सपाई, थाना विधनु कानपुर और नमन पुत्र स्वर्गीय प्रदीप उम्र 15 वर्ष ग्राम सराय, थाना कल्याण पुर, जिला कानपुर उत्तरी हरिद्वार के परमार्थ घाट पर नहाने चले गए। नदी में तैरने के प्रयास में दोनों डूब गए। एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम ढाल वाला ऋषिकेश व जल पुलिस हरिद्वार की टीम ने मिलकर सर्च अभियान चलाया। एसडीआरएफ डीप डाइबर पंकज बिष्ट ने 15 से 20 फीट गहराई में जाकर एक बालक हर्ष का शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जबकि नमन की तलाश की जा रही है। शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि दूसरे बालक की तलाश की जा रही है। परिजन भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!