लो आ गई फ़र्ज़ी खादिमों की नई लिस्ट, अब कार्रवाई की बारी..
दरगाह प्रबंधन ने पुलिस को सौंपी लिस्ट..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: कार्यालय वक़्फ़ दरगाह पिरान कलियर द्वारा थानाध्यक्ष को एक फर्जी खादिमों की सूची तैयार करके दी गई है। जिसमे करीब 11 फर्जी खादिमों के नाम शामिल है। आरोप है कि ये फर्जी खादिम दरगाह में आने वाले जायरीनों से लूटखसोट कर उनके साथ अभद्रता करते है। जिनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की मांग की गई है। जानकारी के मुताबिक शहजाद पुत्र खालिद निवासी पिरान कलियर समेत अन्य ने दरगाह कार्यालय में शिकायती पत्र देकर फर्जी खादिमों पर कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद दरगाह कार्यालय की ओर से एक पत्र कलियर थानाध्यक्ष के नाम दिया गया है। जिसमे बताया गया है कि कुछ फर्जी खादिम दरगाह में खड़े होकर जायरीनों से लूटखसोट करते है और उनके साथ अभद्र व्यवहार करते है। पत्र में बाकायदा फर्जी खादिमो की लिस्ट बनाई गई है। रुड़की उपजिलाधिकारी ने पत्र पर संतुति करते हुए कलियर थाना पुलिस को भेज दिया है। साथ ही पत्र में अंकित फर्जी खादिमो पर नियमानुसार कार्रवाई की मांग की गई है।