
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांवड़ मेले की व्यस्तता का फायदा उठाकर खनन माफियाओं ने प्रशासन को गच्चा दे दिया। जिस स्टोन क्रशर को 20 दिन पहले सीज कर बंद किया गया था, वहां चोरी-छिपे अवैध खनिज एकत्र किया जा रहा था। जिलाधिकारी के आदेश पर आधी रात को हुई छापेमारी में यह खेल उजागर हुआ। खनन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए क्रशर के मुख्य गेट को दोबारा सील किया और पथरी थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर सौंपी।
————————————-हरिद्वार तहसील क्षेत्र के ग्राम सहदेवपुर हरदेवपुर उर्फ रानीमाजरा स्थित श्री शिव शक्ति स्टोन क्रशर को 10 जुलाई को अवैध खनन के आरोप में सीज किया गया था। इसके बावजूद क्रशर स्वामी ने चोरी-छिपे खनिज सामग्री जमा करना जारी रखा।
जिलाधिकारी को इस बारे में गोपनीय सूचना मिली, जिस पर उन्होंने जिला खनन अधिकारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद डीएमओ मौ. काजिम रजा के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार-बुधवार की रात लगभग 2:15 बजे मौके पर औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान क्रशर के अंदर बड़ी मात्रा में उपखनिज सामग्री पाई गई, जिसे माफिया चोरी-छिपे वहां डंप कर रहे थे। टीम ने मौके पर ही क्रशर के मेन गेट को पुनः सील कर दिया।
————————————-
खनन अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज….खनन निरीक्षण टीम में शामिल प्रभारी खनन अधिकारी मौ. काजिम रजा ने पूरी कार्रवाई के बाद पुलिस को तहरीर दी, जिसमें अवैध खनन, सील आदेश की अवहेलना और चोरी से खनिज जमा करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।
मामले की विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा रही है। पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।