
पंच👊नामा
पिरान कलियर: कलियर पुलिस ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर आपराधिक मामलों में सक्रिय सात अभियुक्तों के खिलाफ 110 जी की कार्रवाई करते हुए फाइल हरिद्वार जिलाधिकारी को सौंपी है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने सक्रिय अपराधियों के खिलाफ सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। पुलिस ने क्षेत्र में अवैध शराब, अवैध स्मैक की बिक्री, जुए की खाई बाडी व वाहन चोरी जैसे कृत्य में संलिप्त आरोपियों के संबंध में 110 जी की कार्यवाही करते हुए फाइल हरिद्वार जिलाधिकारी को सौंपी हैं इन आरोपियों द्वारा क्षेत्र में अवैध कारोबार संचालित करने कई मुकदमे दर्ज हैं। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए इन आरोपियों पर 110 G की कार्यवाही की गई हैं।
थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि रोहताश पुत्र धूम सिंह उर्फ भाद्दू निवासी ग्राम सोहलपुर सिकरोडा थाना पिरान कलियर, नसीम पुत्र नूरहसन निवासी शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला थाना पिरान कलियर, शौकीन पुत्र इकबाल उर्फ भालू निवासी झुग्गी झोपडी रुडकी रोड बम्बई मदरसे के पास कलियर थाना पिरान कलियर, आसिफ पुत्र इकबाल उर्फ भालू निवासी झुग्गी झोपडी रुडकी रोड बम्बई मदरसे के पास कलियर थाना पिरान कलियर, इसरार उर्फ छोटा पुत्र हनीफ निवासी वार्ड न० 4 कलियर थाना पिरान कलियर, तनबीर पुत्र स्व0 इकराम निवासी मौहल्ला कस्सावान थाना कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार हाल निवासी इमाम साहब रोड पिरान कलियर थाना पिरान कलियर, सतपाल पुत्र समय सिंह निवासी ग्राम मेहवडकला थाना पिरान कलियर के विरुद्ध जनहित व न्यायहित में धारा 110 जी सीआरपीसी की धारा के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए फाइल हरिद्वार जिलाधिकारी को सौंपी गई हैं।।