सभासद नाजिम त्यागी के प्रयास से इंटरलॉकिंग सड़क का कार्य शुरू..
वार्डवासियों ने जताया आभार...

पंच👊नामा
पिरान कलियर: नगरपंचायत के वार्ड नम्बर 3 में निर्वाचित सभासद नाजिम त्यागी के प्रयास से इंटरलॉकिंग सड़क का कार्य शुरू किया गया है। इस क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण होने से लोगों को राहत मिलेगी। दरअसल वार्ड के लोगों ने सभासद नाजिम त्यागी से सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग की थी, जिसके बाद नाजिम त्यागी ने नगरपंचायत से इंटरलॉकिंग सड़क पास कराई औऱ आज फीता काटकर उसका विधिवत रूप से उद्धघाटन कराकर कार्य शुरू कराया।
पिरान कलियर नगरपंचायत के वार्ड नम्बर 3 स्थित हरिजन बस्ती में इंटरलॉकिंग सड़क का उद्धघाटन चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली व सभासद नाजिम त्यागी, प्रवेज़ मलिक, श्याम सिंह, कल्लू त्यागी, सैयाद मास्टर, सतीश कुमार, दीपक, लाखन सिंह, कबूल सिंह, शफीक मलिक, इमरान मलिक आदि जिम्मेदार लोगों ने फीता काटकर किया। इस दौरान सभासद नाजिम त्यागी ने बताया कि वह लगातार वार्ड के विकास के लिए काम कर रहे है। वार्ड की जरूरतों को पूरा करने के लिए वह सम्बंधित विभाग से लेकर नगरपंचायत तक से विकास कार्य करा रहे है। उन्होंने बताया वार्ड की साफ सफाई, सड़क, पानी आदि मूलभूत सुविधाओं के लिए वह ततपर है। जो रुके हुए कार्य है उनको भी प्राथमिकता के साथ जल्द ही पूरा किया जाएगा।