
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एक बड़ी वारदात को अंजाम देने निकले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। घेराबंदी करने पर बदमाश छिपकर फायरिंग करने लगे। मुठभेड़ की सूचना वायरलेस पर फ्लैश होते ही आला अधिकारी हरकत में आ गए।

पुलिस कप्तान अजय सिंह ने मोर्चा संभालते हुए पुलिस टीमों को निर्देशित कर मौके पर रवाना किया। कई अधिकारी मौके पर रवाना हो गए हैं।

पुलिस टीमें बदमाशों की घेराबंदी में जुटी हैं और फायरिंग जारी है। बदमाशों की संख्या दो से तीन बताई जा रही है। मामला सिटी के एक थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि देर रात किसी वारदात को अंजाम देने निकले बदमाशों का पुलिस से आमना-सामना हो गया। पुलिस की टीम ने उन्हें रुकने के लिए कहा, लेकिन बदमाशों ने पलटवार करते हुए पुलिस पर ही हमला करने का प्रयास किया।

सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने जिलेभर की पुलिस को अलर्ट करते हुए मौके पर रवाना हुई पुलिस टीमों को निर्देशित किया।

आला अधिकारी पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई करने में जुटे हैं। अगले कुछ घंटों में मुठभेड़ को लेकर पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी।