
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: गौकशी के मामले में फरार चल रहे ज्वालापुर के दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कुर्की की तैयारी शुरू कर दी है।

कोर्ट के आदेश पर ज्वालापुर कोतवाली की एक पुलिस टीम ने शुक्रवार को आरोपियों के घर पहुंच कर मुनादी कराई और नोटिस चस्पा कराते हुए आत्मसमर्पण की अंतिम चेतावनी दी। जल्द ही दोनों आरोपी खुद को कानून के हवाले नहीं करते हैं तो उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी। इस दौरान काफी भीड़ जमा हो गई।
—————————————-
“डेयरी की आड़ में हो रही थी गौकशी…….
ज्वालापुर के त्रिमूर्तिनगर के समीप दूध की डेयरी की आड़ गौकशी का खेल चल रहा था। पुलिस ने मुजफ्फरनगर के रथेड़ी गांव निवासी दो बाप-बेटे समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था।
शहजाद उर्फ कल्लू पुत्र कालू और परवेज उर्फ अल्लाह दिया पुत्र निसार निवासीगण मोहल्ला कस्साबान कोतवाली ज्वालापुर लगातार फरार चल रहे हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश भी दी।
कोर्ट से गैर जमानती वारंट भी जारी किए गए थे। लेकिन वे हाथ नहीं आए। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ कुर्की से पहले मुनादी की कार्रवाई के लिए कोर्ट से अनुमति ली गई थी।
दोनों आरोपियों को चेतावनी दी गई है कि जल्द ही उन्होंने कोर्ट में सरेंडर नहीं किया तो उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी।