हरिद्वार

कांवड़ में सांप्रदायिक सौहार्द की गंगा, मुस्लिम आढ़ती के परिवार ने की शिवभक्तों की सेवा..

ज्वालापुर जटवाड़ा पुल पर कांवड़ियों को बांटा दूध और फल..

खबर को सुनें


पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: विश्व की सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा कांवड़ मेले में धर्म के साथ-साथ सांप्रदायिक सौहार्द की गंगा भी खूब बह रही है।

चाहे “एसपीओ के रूप में पुलिस प्रशासन का सहयोग करना हो या फिर लंगर लगाकर शिवभक्तों की सेवा हो, हरिद्वार का मुस्लिम समुदाय कांवड़ मेले में सक्रिय और सकारात्मक भूमिका निभा रहा है।
ज्वालापुर सब्जी मंडी के आढ़ती मुर्शद ख्वाजा के परिवार ने जटवाड़ा पुल पर शिविर लगाकर शिवभक्तों को दूध और फल बांटे। बड़ी संख्या में कांवड़ियों ने शिविर का लाभ उठाया। मुस्लिमों को कावड़ यात्रियों की सेवा करता देख वहां से आने वाले श्रद्धालुओं और यात्री गदगद रह गए। वहीं, पुलिस प्रशासन और निवासियों ने भी इस प्रयास की सराहना की और इसे आपसे सद्भाव बढ़ाने की दिशा में अहम कदम बताया। वहीं मुर्शद ख्वाजा का कहना है कि कांवड़ मेले में आने वाले सभी शिवभक्त हमारे मेहमान हैं। भारतीय संस्कृति अतिथि देवो भव का संदेश देती है। हमारे इस्लाम धर्म में भी मेहमानों का दिल से इस्तकबाल करने का पैगाम दिया गया है। इसलिए हमारा फर्ज बनता है कि मेहमानों का दिल खोलकर स्वागत करें। इसीलिए कावड़ यात्रियों को दूध व फल बांटकर उनका ख़ैरमखदम किया गया है। इस दौरान आढ़ती पवन शर्मा (रुड़की वाले), मुर्शद ख्वाजा, उमेर ख्वाजा, विनय त्यागी, अदीब ख्वाजा, सपना वर्मा, कार्तिक, योगेश अग्रवाल, नरेंद्र कुमार, प्रियांशु, गंगाराम, शाहिद ख्वाजा आदि ने कांवड़ यात्रियों की सेवा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!