फेसबुक पर हुई आंखे चार, अमेठी की युवती ने हरिद्वार आकर रचाई शादी, घर लौटने से इन्कार..
यूपी पुलिस को लेकर पहुंचे परिजन, पुलिस चौकी में लाख समझाने पर भी नहीं मानी युवती..

पंचनामा-ब्यूरो
नितिन गुड्डू, हरिद्वार ग्रामीण: फेसबुक पर आंखे चार होने के बाद अमेठी उत्तर प्रदेश की एक युवती अपने प्रेमी के पास हरिद्वार चली आई। यहां दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली।

सूचना मिलने पर युवती के परिजन उत्तर प्रदेश पुलिस को साथ लेकर हरिद्वार पहुंचे। पथरी थाने की फेरुपुर पुलिस चौकी में उन्होंने युवती की मान-मनौव्वल का भरसक प्रयास किया। लेकिन युवती ने उनके साथ जाने से साफ इन्कार कर दिया। तब परिजन यूपी पुलिस के साथ खाली हाथ लौट गए।

पुलिस के मुताबिक, पथरी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की मुलाकात फेसबुक पर अमेठी उत्तर प्रदेश की रहने वाली युवती से हुई थी। दोनों के बीच पहले दोस्ती और फिर प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खा ली और युवती घर से भाग कर प्रेमी के घर आ पहुंची। उधर, युवती के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। मोबाइल फोन लोकेशन के आधार पर उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम युवती के परिजनों को साथ लेकर पथरी क्षेत्र पहुंची और आखिरकार युवती से उनका संपर्क हो गया। पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी को फेरुपुर पुलिस चौकी बुलाया गया।
दोनों ने बताया कि वह मंदिर में शादी कर चुके हैं। युवती का कहना था कि उसके अपने घर नहीं जाना है, बल्कि अपने पति के साथ रहना है। परिजनों ने हाथ जोड़कर उसे काफी समझाया, पर भी युवती उनके साथ जाने को तैयार नहीं हुई।

फेरुपुर चौकी प्रभारी विरेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि दोनों बालिग हैं और एक साथ रहना चाहते है। युवती के परिजन व उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम लौट गई है।