पंच👊नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: एक लड़की को लेकर हुए विवाद में दो युवकों के बीच झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ी कि एक युवक ने दूसरे पर तमंचे से गोली चला दी। लेकिन जिस युवक पर निशाना साधा गया, वह तो बच गया, पास में खड़े उसके दोस्त के पैर में गोली लग गई। घटना सिडकुल क्षेत्र की रावली महदूद में हुई। गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया और उसके बयान दर्ज किए। इसके बाद देर रात तक फरार आरोपी की तलाश चलती रही।
पुलिस के मुताबिक, शनिवार देर रात थाना क्षेत्र के ग्राम रावली महदूद में एक लड़की को लेकर बिजनौर निवासी रचित और अमित नामक युवक के बीच झगड़ा हो गया। तभी रचित ने गोली चला दी। जो पास में ही खड़े सुभाष निवासी रावली में महदूद के दाएं पैर में जा लगी।
सुभाष रचित का दोस्त ही बताया जा रहा है। गोली लगते ही सुभाष नीचे गिर पड़ा और मौके पर अफरा तफरी मच गई। सिडकुल थाने से पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल को जिला अस्पताल में भिजवाया गया।
सिडकुल थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि दो युवकों के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर हुए विवाद में गोली चलने से तीसरा युवक घायल हुआ है। उसका उपचार कराया जा रहा है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि 112 के माध्यम से पुलिस को गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसको लेकर पुलिस बल मौके पर रवाना हुआ। बताया कि दोनों ही युवक पहले से परिचित है और जिस युवक को गोली लगी है वह रावली महदूद निवासी है और हीरो मोटोकॉर्प कंपनी में कर्मचारी है।
