
पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड: नशे के धंधेबाजों की नाक में नकेल डालने की कवायद में जुटी पौड़ी पुलिस ने कप्तान श्वेता चौबे के निर्देश पर दो धंधेबाजों की काली कमाई से अर्जित की गई संपत्ति और वाहनों को जब्त किया है। एक धंधेबाज से तीन स्कूटी और दूसरे से 16 हेक्टेयर भूमि को फ्रिज किया गया है। इसके अलावा अन्य संपत्तियों की भी जांच की जा रही है। दरअसल 25 फरवरी 2023 को धुमाकोट थाना पुलिस ने रणधीर व सनोज को 85 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद करते हुए एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था, इसके साथ ही 17 जनवरी 2023 को कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने आरोपी कमलेश खंतवाल को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 1 किलो 50 ग्राम अवैध चरस बरामद की थी।मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाने के लिए पौड़ी पुलिस कप्तान श्वेता चौबे ने नशे के धंधेबाजों के खिलाफ Financial investigation संपत्ति जब्तीकरण के निर्देश दिए हुए है। जिसके तहत जनपद पुलिस ने नशे के धंधेबाज रणवीर पुत्र चंद्रपाल निवासी काजीपुरा मुरादाबाद उत्तरप्रदेश द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई तीन स्कूटी जिनकी अनुमानित कीमत डेढ़ लाख से अधिक है उन्हें जब्त किया गया और थाने में दाखिल कर दी गई।
इसके साथ ही कमलेश खंतवाल पुत्र दिनेश चंद्र निवासी मानपुर सुखरो कोटद्वार द्वारा नशे के धंधे से अर्जित की गई 16 हेक्टेयर भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख से अधिक है, को फ्रिज करने की कार्रवाई की गई। इस भूमि का अब क्रय विक्रय या किसी को गिफ्ट/दान नही किया जा सकता। पुलिस कप्तान श्वेता चौबे ने बताया पौड़ी पुलिस ने एनडीपीएस के तहत अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की हुई है, और ये सिलसिला आगे भी लगातार जारी रहेगा। इसके सर्च ही आमजनमानस से अपील की गई है कि यदि कोई भी नशे के संबंध में सूचना मिलती है तो उसकी सूचना मो. न. 7060470047 पर दे, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।