आधी रात फ्लैट में लगी आग, जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से कूद गया प्रॉपर्टी डीलर, कई हड्डियां टूटने से मौत..
हाइवे से सटी कॉलोनी में हुआ अग्निकांड, पत्नी व 10 साल का बेटा बाल-बाल बचे, पालतू कुत्ते की भी मौत, लाखों का सामान जलकर राख..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर के फ्लैट में आधी रात अचानक आग लगने पर पूरा परिवार घबरा गया। पत्नी-बेटा किसी तरह बचकर निकल गए। लेकिन प्रॉपर्टी डीलर ने जान बचाने के लिए आनन-फानन में तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी।

शरीर के कई हड्डियां टूटने से प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई। हादसे में घर के पालतू कुत्ते की भी आग से झुलसकर मौत हो गई। जबकि फ्लैट का पूरा सामान जलकर राख हो गया। ऐसा माना जा रहा है कि रूम हीटर से बेड तक आग पहुंचने पर अग्निकांड हुआ।
—————————————ज्वालापुर क्षेत्र में हाईवे से सटी नक्षत्र वाटिका कॉलोनी में प्रॉप्रटी डीलर मानवेंद्र प्रताप सिंह अपनी पत्नी व बेटे के साथ फ्लैट में रहते आ रहे थे। बुधवार आधी रात करीब ढाई बजे फ्लैट में आग लग गई। पत्नी सोनी सिंह और 10 साल का बेटा दूसरे कमरे में सो रहे थे। आग लगने पर वह नीचे उतर आए, लेकिन मानवेंद्र अंदर फंस गए।
जान बचाने के लिए मानवेंद्र ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। घायल होने पर भूमानंद अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इधर, पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर ज्वालापुर कोतवाली की पुलिस व दमकल टीम घटना स्थल पर पहुंच गई। दमकल टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
तब तक पूरा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि दमकल टीम के प्रयास से आग आस पास के फ्लैट में नहीं पहुंची। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर के साथ-साथ उसके पालतू कुत्ते की भी आग की चपेट में आकर मौत हो गई।
डाक्टरों ने शरीर की कई हड्डियां टूटने की जानकारी दी है। आग बुझाने वाली टीम में लीडिंग फायरमैन कुंवर सिंह राणा व खजान सिंह, डीवीआर राहुल शर्मा व संजय कैंतुरा, फायरमैन संदीप जोशी, चंद्र प्रकाश, कश्मीर सिंह, प्रीति रौथाण, पारुल, प्रिया व नरेश शामिल रहे।