एसएसपी ने पहली क्राइम मीटिंग में दिखाए तेवर, लापरवाह पुलिसकर्मियों की मांगी रिपोर्ट…
डीआइजी बनने पर अधीनस्थों ने दी शुभकामनाएं

:एसएसपी ने पहली क्राइम मीटिंग में दिखाए तेवर, लापरवाह पुलिसकर्मियों की मांगी रिपोर्ट….
: माहौल बिगाड़ने वालों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश….
: डीआइजी बनने पर अधीनस्थों ने दी शुभकामनाएं…
हरिद्वार: डीआइजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत ने पहली क्राइम मीटिंग में अधीनस्थों को अपनी डयूटी के प्रति जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाया। लापरवाह पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट बनाकर भेजने के निर्देश जनपद के सभी सीओ को दिए गए हैं।
मीटिंग में सबसे पहले जिले के पुलिस अधिकारियों ने डीआइजी पद पर पदोन्नति होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत को बधाई व शुभकामनाएं दी।
इसके बाद बैठक लेते हुए एसएसपी ने साफ किया कि कोई भी घटना होने पर पुलिस का रिस्पॉंस टाइम तत्काल होना चाहिए। सभी अधिकारी व कर्मचारी मेहनत और लगन से काम करें। ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके। सभी लोग अपने कार्यों के प्रति जिम्मेदार बनें। अधिकारी हों या कर्मचारी, लापरवाही किसी भी स्तर पर क्षम्य नहीं होगी।
एसएसपी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने अपने अधीनस्थों की मॉनिट्रिंग करते रहें और उनके कार्यों की पूरी जानकारी रखें। साथ ही सर्किल क्षेत्राधिकारी प्रत्येक माह में थाने पर नियुक्त उपनिरीक्षक व कांस्टेबल के कार्यों की समीक्षा करें। जिस कर्मचारी का कार्य संतोषजनक नहीं पाया जाता, उसकी रिपोर्ट बनाकर भेजें। बलवा जैसी घटनाओं में आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार करें।
साथ ही वाहन चोरी की घटनाओं में रिकवरी बढ़ाएं। त्यौहारी सीजन को देखते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था को लेकर सतर्क रहें। पुलिस कप्तान ने कहा कि त्योहारी सीजन में छोटे-छोटे झगड़े बड़ा रूप ले लेते हैं, जिससे तनाव की संभावना रहती है। एसएसपी ने हाल के दिनों में गंभीर मामलों के खुलासों और आप्रेशन स्माइल, साइबर सेल व नारकोटिक्स सेल के कार्यों की प्रशंसा कर शाबाशी भी दी।
सीओ व थाना प्रभारी क्षेत्र में सक्रिय रहें और हल्का दारोगा व बीट कांस्टेबल अपने सर्तक दृष्टी रखते हुए उच्चाधकारियों को समय से सूचना दें। डीआइजी बनने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत को बैठक में मौजूद एसपी क्राइम पीके राय, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एसपी देहात परमेंद्र डोबाल, एएसपी सदर डा. विशाखा अशोक, एएसपी ज्वालापुर रेखा यादव, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, सीओ लक्सर बहादुर सिंह चौहान, सीओ यातायात राकेश रावत, सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, सीओ रुड़की विवेक कुमार सहित सभी थाना कोतवाली प्रभारियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।