पंच👊नामा
रुड़की: ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत हरिद्वार एसएसपी के निर्देश पर जनपदभर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो नशा तस्करों को करीब 20 लाख की नशीली दवाइयों की खेप के साथ गिरफ्तार किया है, साथ ही एक स्विफ्ट कार को भी जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गंगनहर कोतवाली पुलिस को खास मुखबिर से सूचना मिली कि माधवपुर अंडरपास के पास एक कार में नशीली दवाइयों की खेप ले जाई जा रही है।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती मय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे और घेराबंदी करते हुए एक स्विफ्ट कार को रोक लिया, तलाशी लेने पर कार के अंदर से नशीली दवाइयों का जखीरा बरामद हुए।
कार में सवार दो तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गंगनहर कोतवाली प्रभारी बीएल भारती ने बताया गिरफ्तार आरोपी मोहित पुत्र जसवीर निवासी देवबंद
व इंद्रेश पुत्र लहरी सिंह निवासी मंगलौर के कब्जे से लगभग 82 हजार 4 सौ. ट्रामाडोल टेबलेट बरामद हुई है जिसकी बाजारी कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है।
दोनो तस्करों से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप तोमर, उपनिरीक्षक सुभाष चन्द्र, हेड कांस्टेबल रघुवीर सिंह, अमित शर्मा व कांस्टेबल दीपक चौधरी शामिल रहे।
