हरिद्वार

विवादों-आरोपों के बाद फिर एक हुए पूर्व विधायक सुरेश राठौर और अभिनेत्री उर्मिला..

दोनों ने मीडिया के सामने आकर दी जानकारी, दूसरी शादी की बात भी स्वीकारी, साजिश का लगाया आरोप..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर और सहारनपुर की अभिनेत्री उर्मिला सनावर के रिश्ते ने एक बार फिर नया मोड़ ले लिया है। एक-दूसरे पर गंभीर आरोप-प्रत्यारोप लगाने के बाद दोनों ने आखिरकार रिश्तों की गांठ को फिर से बांध लिया है। शनिवार को सहारनपुर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दोनों ने सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते को स्वीकारते हुए ऐलान किया कि अब उनका परिवार एकजुट हो चुका है।इस दौरान सुरेश राठौर और उर्मिला ने दावा किया कि उनके बीच दरार डालने की साजिश रची जा रही थी, जिसमें दिल्ली, हरिद्वार और ऋषिकेश के कुछ प्रभावशाली लोगों की भूमिका रही है। दोनों ने कहा कि अब इन साजिशकर्ताओं को बेनकाब किया जाएगा। हालांकि, एक दूसरे पर लगाए गए कुछ गंभीर आरोपों का अभी जवाब मिलना बाकी है।
————————————–
मुकदमों और वीडियो वार के बाद सुलह….विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब सुरेश राठौर ने उर्मिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया। उर्मिला ने भी जवाबी हमले में सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल कर सुरेश राठौर की कथित पोल खोली। इतना ही नहीं उर्मिला ने पूर्व विधायक सुरेश राठौर को एड्स होने तक का आरोप लगा डाला था। मामला तब और गहराया जब राठौर की बेटी की आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया। इस मामले में भी उर्मिला पर गंभीर सवाल उठे और उर्मिला समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ। दोनों के रिश्ते की खटास इस कदर बढ़ी कि मारपीट की नौबत आ गई, लेकिन अब सभी विवादों को किनारे कर दोनों ने एक-दूसरे को दोबारा स्वीकार कर लिया है।नेपाल में शादी और पहली पत्नी की सहमति का दावा…..
प्रेस वार्ता के दौरान उर्मिला ने दावा किया कि सुरेश राठौर से उनका रिश्ता कोई नया नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले पति से तलाक के बाद उन्होंने राठौर से नेपाल में विधिवत विवाह किया था। खास बात यह रही कि उर्मिला ने दावा किया कि राठौर की पहली पत्नी और बेटी ने भी अब उन्हें परिवार का हिस्सा मान लिया है।
————————————–
“अब साजिश करने वालों को छोड़ेंगे नहीं”….प्रेस वार्ता में सुरेश राठौर और उर्मिला दोनों ने एक सुर में कहा कि अब वह उन लोगों को बेनकाब करेंगे जो उनके रिश्ते को तोड़ने के पीछे थे। उन्होंने कहा कि साजिशकर्ताओं ने केवल उनके निजी रिश्तों को ही नहीं, बल्कि राजनीतिक जीवन को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।
————————————–
राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म…..इस पूरे घटनाक्रम के बाद हरिद्वार के राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि सुरेश राठौर की घर वापसी से कई समीकरण फिर बदल सकते हैं। खासतौर से वे चेहरे जो पर्दे के पीछे रहकर इस रिश्ते में दरार डालने की कोशिश कर रहे थे, अब सवालों के घेरे में हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!