हरकी पैड़ी पर संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप, पुलिस ने चंद मिनट में खाली कराए गंगा घाट..
चेकिंग में जुटी बीडीएस व डॉग स्क्वॉड, मौके पर एसपी सिटी, वायरलैस पर कप्तान ने संभाली कमान..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हरकी पैड़ी के मालवीय घाट पर संदिग्ध बैग मिलने की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। चौकी प्रभारी मुकेश थलेड़ी को मिली सूचना के चंद मिनट में शहर कोतवाल भावना कैंथोला मौके पर पहुंच गई। उनके चंद मिनटों में ही सीओ सिटी मनोज ठाकुर और फिर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा घाट खाली कराए।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने वायरलैस सेट पर मिशन की कमान संभाल ली। बम होने की आशंका पर डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोजल यूनिट की टीमों ने बैग की तलाशी ली तो उसमें कुछ कपड़े मिले।
तब पुलिस ने राहत की सांस ली। इसके बाद सुरक्षा टीमों ने हरकी पैड़ी का चप्पा-चप्पा खंगाला। दरअसल, यह कोई वास्तविक घटना नहीं, बल्कि पुलिस का रिस्पांस टाइम जानने के लिए पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर हुई मॉक ड्रिल थी।
10 मिनट के अंदर पूरे मालवीय घाट को बिना किसी धक्का-मुक्की या अन्य किसी नुकसान के खाली कराया गया। जबकि इस समय मालवीय घाट पर पूरे भारत से आए लगभग 1000-1200 श्रद्धालुगण मौजूद थे।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने पुलिस टीम के रिस्पांस टाइम को बढ़िया बताते हुए क्राउड कंट्रोल को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आगामी मकर संक्रांति स्नान पर्व एवं 26 जनवरी को देखते हुए जनपद पुलिस बल को हाई अलर्ट पर रहते हुए होटल, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, प्रत्येक संदिग्ध इत्यादि को लगातार चेक करने के के निर्देश दिए गए हैं। मॉक ड्रिल भी उसी सतर्कता का हिस्सा थी।