
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: लालढांग क्षेत्र में एक बार फिर पट्टे की आड़ में अवैध खनन का भंडाफोड़ हुआ है। चौंकने वाली बात यह है कि खनन का पट्टा कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के करीबी माने जाने वाले भाजपा मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी के नाम पर चल रहा था। खटीमा के एक व्यक्ति का नाम भी सामने आया है। ग्रामीणों की सूचना पर एसडीएम पूरण सिंह राणा ने एंटी माइनिंग टीम को साथ लेकर छापेमारी करते हुए सात ट्रैक्टर व एक जेसीबी सीज कर दी। फिलहाल पट्टे पर खनन बंद करा दिया गया है।

प्रशासन को ग्रामीणों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि भाजपा मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी की खनन पट्टे की आड़ में आस पास की जमीनों पर धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है। जिससे कि आने वाले दिनों में उनके गांव को खतरा पैदा हो सकता है। मंगलवार को आप नेता नरेश शर्मा भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर आला अधिकारियों को अवैध खनन की शिकायत की। जिस पर उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने एंटी माइनिंग टीम को साथ लेकर लालढांग में छापा मारा। मौके पर सात ट्रैक्टर ट्रॉली और एक जेसीबी अवैध खनन करती पकड़ी गई। कागजों की पड़ताल में सामने आया कि पट्टा भाजपा मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी के नाम पर था।
इस पूरे मामले को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि पट्टी पर अग्रिम आदेशों तक खनन बंद करा दिया गया है। वाहनों को सीज किया गया है। वहीं, भाजपा मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी का कहना है कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है, वह फिलहाल बाहर हैं, अवैध खनन के बारे में एसडीएम साहब ही बता पाएंगे। वह हरिद्वार आकर इस बारे में कुछ कहेंगे।
——————-
हरीश रावत ने पुष्कर धामी को बताया खनन प्रेमी
लालढांग क्षेत्र में पदयात्रा निकालने के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बार फिर अवैध खनन को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर निशाना साधा। रावत ने धामी को खनन प्रेमी मुख्यमंत्री बताते हुए आरोप लगाया कि पूरे राज्य में नदियों में अंधाधुंध खनन कर तहस नहस कर दिया गया है। जिसका खामियाजा आने वाले दिनों में राज्य को भुगतना पड़ेगा।