हरिद्वार

“नेता जी का ‘तू-तड़ाक’ वीडियो वायरल: खुलेआम अफसर को धमकाया, अधिकारी खामोश..!सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, (देखें वीडियो)..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सोमवार को संपन्न हुई जिला पंचायत बोर्ड बैठक के बाद एक जिला पंचायत सदस्य का जल निगम के सहायक अभियंता को सरेआम गरियाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

साफ देखा जा सकता है कि नेताजी खुलेआम अफसर को कैसे धमका रहे हैं। ठसक हनक की बात तो छोड़ दीजिए, नेताजी की भाषा शैली ही बेहद निम्न स्तर की दिखाई दे रही है।सत्तारूढ़ पार्टी से मामला जुड़ा होने के चलते सहायक अभियंता भी नेताजी की दबंगई को उनका अधिकार बात कर चुप्पी साथ गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो को लेकर आमजन सत्ता के नशे में चूर नेता जी की दबंगई बता रहे है।पूरा मामला कुछ यूं है।सोमवार को जिला पंचायत बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी। बोर्ड की बैठक खत्म होने के बाद कल्याणपुर उर्फ नारसन कलां के जिला पंचायत सदस्य अरविंद राठी से जब पेयजल निगम के सहायक अभियंता नीरज समस्या जानने के लिए पहुंचे तो नेताजी सहायक अभियंता पर बरस पड़े।“तू तड़ाक” ही नहीं की बल्कि दिमाग भी ठिकाने लगा देने की बात नेताजी कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। सरेआम अफसर को नेताजी गरियाने में लगे रहे लेकिन मजाल है कि किसी भी अधिकारी की हिम्मत नहीं हुई कि नेताजी को रोक पाए।यही नहीं पूरी भड़ास निकालने के बाद नेताजी चुपचाप चलते बने। इधर अदना सा मुंह लेकर सहायक अभियंता बोले कि यह नेताजी का अधिकार है। फिर वह भी चुप्पी साथ गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।साफ दिखाई दे रहा है कि भाजपा नेता किस कदर मर्यादा लांघकर अफसर को लताड़ रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि नेताजी को यह अधिकार आखिर किसने दिया। तभी दबी जुबा में लोग बोल रहे हैं कि सत्तारूढ़ दल से जुदा होने के चलते अफसर ने चुप्पी साधना ही मुनासिब समझा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!