पंच👊नामा-ब्यूरो
नितिन गुड्डू, हरिद्वार ग्रामीण: मुर्गी फार्म की आड़ में चल रहे कच्ची शराब का भंडाफोड़ करने के बाद आबकारी विभाग की ओर से शुरू हुए विशेष अभियान में जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्र की अगुवाई में पथरी क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत शराब बनाने वाली भट्टियों व लहन को नष्ट करने में टीम जुटी हुई है। ब्रस्पतिवार को विभाग की टीम ने पथरी क्षेत्र के जंगलों में नाले के किनारे चल रही कच्ची शराब की भट्टियों पर छापेमारी की।
इस दौरान एक आरोपी को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, साथ ही करीब 4 हजार लीटर लहन नष्ट किया गया, शराब बनाने वाले उपकरणों को भी तोड़ा गया।
जिलाधिकारी धीरज सिंह गबर्याल के निर्देश पर विशेष अभियान चला रहे जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्र ने स्वयं टीम का नेतृत्व करते हुए मौके पर पहुंचकर छापेमारी की।
उन्होंने बताया जंगलों में नाले के किनारे कच्ची शराब बनाने की सूचना मिल रही थी, जिसपर छापेमारी करते हुए शराब बनाने वाली भट्टियों को तोड़ा गया और करीब 4 हजार लीटर लहन को नष्ट किया गया।
उन्होंने बताया पथरी क्षेत्र दीपू डेरा निवासी मंगल सिंह को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है इसके साथ ही भारी मात्रा में लहन को नष्ट किया गया है।
उन्होंने बताया कच्ची शराब को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है जो लगातार जारी रहेगा, आरोपी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा। गाँव में युवाओं और महिलाओं की टीम बनाई जाएगी जो गांव वालों को जागरूक करने के साथ कच्ची शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करेंगे।
