
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांवड़ मेले के दौरान चाक चौबंद सुरक्षा के दावों के बीच चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस चौकी से 50 कदम की दूरी पर एक गेस्ट हाउस में घुसकर लैपटॉप, मोबाइल व 10 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। हालांकि चोर गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।
पुलिस के मुताबिक, मायापुर चौकी से 50 कदम की दूरी पर होटल तीरथ गेस्ट हाउस है। शनिवार की अल सुबह तीन बजे एक चोर होटल के मेन गेट पर लगा शीशे का गेट खोलकर अंदर घुस गया। उसने सबसे पहले काउंटर पर गल्ले को खंगाला। गल्ला खाली मिलने पर उसने काउंटर में नीचे रखे बैग को उठाया। इसके साथ ही जाते समय काउंटर के पास सो रहे कर्मचारी का मोबाइल भी उठा लिया। तीरथ गेस्ट हाउस के मालिक हेमंत सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बैग में लैपटॉप, घड़ी व 10 हजार रुपये की नकदी थी। पुलिस ने अभी तक उनकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज नहीं किया है। इसके साथ ही चोरी करने वाला आरोपित सीसीटीवी में कैद हो गया है। पुलिस से चंद कदम की दूरी पर चोरी की वारदात से सवाल उठ रहे हैं। वह भी तब, जबकि शहर में कांवड़ मेले के चलते हर कदम पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। वहीं, उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में भाजपा नेता तरुण नैयर के घर लाखों की चोरी के मामले में भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ की है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली। लेकिन चोर अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आ पाए हैं।