हरिद्वार
आपसी सौहार्द के साथ मनाए ईद-उल-फितर का त्यौहार:-नाजिम त्यागी (सभासद)..

पंच👊नामा- पिरान कलियर:- ईद-उल-फितर पर देश-प्रदेश व क्षेत्रवासियों को मुबारकबाद देते हुए कलियर नगरपंचायत के निर्वाचित सभासद नाजिम त्यागी ने ईद के त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा आपसी भाईचारा ही हमारी पहचान और तहज़ीब है। प्रशासन का सहयोग करे, औऱ आपसी सौहार्द को कायम रखे। नाजिम त्यागी ने कहा पिरान कलियरवासी आपसी भाईचारे के साथ सभी त्यौहार मिल जुल कर मनाते है, जो देशभर में एकता की मिसाल को कायम करता है। सभासद नाजिम त्यागी ने तमाम नगरवासियों को ईद के चांद और ईद-उल-फितर की बधाई दी।