
पंच👊नामा
पौड़ी: जीवित व्यक्ति को मृत घोषित कर न्यायालय को गुमराह करने व कूटरचित दस्तावेज तैयार करने वाले तीन शातिर आरोपियों को पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। दरअसल झण्डीचौक पूर्वी कोटद्वार निवासी शिला देवी ने कोटद्वार कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पुरुषोत्तम नामक व्यक्ति जो अपने आपको उसके भाई सतीश पाल उर्फ सत्यपाल का पुत्र बताता है, और न्यायालय को गुमराह कर सतीश पाल उर्फ सत्यपाल को 1998 से लापता बताते हुए झूठे दस्तावेज व साक्ष्य देकर मृत घोषित कर उसकी ग्राम पक्षीमी खण्डीचौक पट्टी हल्दूखाता कोटद्वार में 0.079 हैक्टेयर भूमि की 0.096 हैक्टेयर भूमि को खाता खतौनी में वादिनी के भाई के स्थान पर भूमि का दाख़िल खारिज कर अपने नाम चलवा दिया। जबकि वादिनी का भाई सतीशपाल उर्फ सत्यपाल जीवित और स्वस्थ है। जो 2009 से 2015 के बीच समय-समय पर अपनी भूमि का क्रय विक्रय कर चुका है। जो पूर्वी झण्डीचौक कोटद्वार में निवास करता हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।

जिसपर पौड़ी कप्तान श्वेता चौबे के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण में अपराधियों की गिरफ्तारी व जनमानस के साथ हो रही इस प्रकार की ठगी की रोकथाम के लिए प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि पुष्पा देवी ने सुनील के साथ मिलकर सिविल वाद 08/19 पुरुषोत्तम बनाम सतीश पाल दर्ज कराकर न्यायालय में झूठी गवाही व कूटरचित दस्तावेज देकर सतीश पाल की मृत्यु घोषित करवा ली, और पुरुषोत्तम का नाम खतौनी में अंकित कराते हुए भूमि विक्रय कर दी। जबकि सतीश उर्फ सत्यपाल वर्तमान में जीवित है।
जिसके बाद टीम ने साक्ष्यों ले आधार पर सर्विलांस और मुखबिर की मदद से आरोपी सुनील, पुरुषोत्तम व पुष्पा देवी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया। इस कामयाबी पर पुलिस कप्तान श्वेता चौबे ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई।
—————————————-
“नाम पता अभियुक्त…….
1- सुनील (उम्र-40 वर्ष) पुत्र स्व0 राम सिंह निवासी पूर्वी झण्डीचौड़ पट्टी हल्दूखाता कोतवाली कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल।
2- पुरुषोत्तम (उम्र-29 वर्ष) पुत्र सत्यपाल।
3- पुष्पा देवी (उम्र-50 वर्ष) पत्नी महेन्द्र सिंह निवासी गण ग्राम अरजनीपुर पो०पाडला, सिसौना किरतपुर जिला बिजनौर उ0प्र0।
—————————————-
पुलिस टीम……….
1. उपनिरीक्षक श्री दिनेश कुमार
2. मुख्य आरक्षी जीतपाल
3. महिला आरक्षी भारती जोशी