अपराधउत्तराखंडहरिद्वार

हरिद्वार में पुलिसकर्मियों पर फायरिंग, डोईवाला में डकैती, काशीपुर में खनन कारोबारी की हत्या..

अपराध से गूंजा उत्तराखंड, कांग्रेस ने सरकार व डीजीपी के खिलाफ खोला मोर्चा, डीजीपी बोले तीन दिन में खुलासा नहीं तो हटेंगे सीओ व थाना प्रभारी..

पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड डेस्क: पहले उधमसिंह नगर के काशीपुर में क्रशर मालिक की गोलियों से भूनकर हत्या, अगले दिन कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई के घर डोईवाला में दिनदहाड़े डकैती और तीसरे दिन रविवार को हरिद्वार के लक्सर में गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर बदमाशों की फायरिंग। तीन दिन में हुई इन तीन बड़ी घटनाओं ने उत्तराखंड में अपराध व कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी।

फाइल फोटो

इन घटनाओं की गूंज राजधानी देहरादून में जमकर सुनाई दे रही है। विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इतना ही नहीं, कांग्रेस नेताओं ने डीजीपी अशोक कुमार तक को हटाने की मांग कर डाली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश आला पुलिस अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही उत्तराखंड पुलिस के मुखिया यानी डीजीपी अशोक कुमार ने भी इन घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए 3 दिन के भीतर तीनों घटनाओं का खुलासा करने का अल्टीमेटम दिया है।

फाइल फोटो

ऐसा ना होने पर संबंधित थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी को हटाने की चेतावनी दी है। डीजीपी ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि जिलों में अपराध व कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में नहीं आती है तो सीधे तौर पर उन जिलों के पुलिस कप्तान को नाकाम माना जाएगा।दरअसल काशीपुर के क्रशर मालिक महल सिंह को जान से मारने की धमकियां मिल रही थी। उन्होंने पुलिस को भी इसकी सूचना दी थी। बावजूद इसके, पुलिस धमकी देने वालों को पकड़ने में नाकाम रही और महल सिंह की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। शनिवार को डोईवाला में बदमाशों ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की चचेरे भाई के घर दिनदहाड़े एक करोड़ की डकैती डालकर राजधानी की पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। इसी तरह रविवार को लक्सर में दुस्साहसिक घटना में पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी गई। इन घटनाओं के बाद प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को निशाने पर ले लिया है। प्रदेश अध्यक्ष करण म्हारा और संगठन महामंत्री विजय सारस्वत आदि नेताओं ने देहरादून में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए धामी सरकार पर नाकाम रहने के आरोप लगाए। इतना ही नहीं, उन्होंने डीजीपी अशोक कुमार को हटाने की मांग भी की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में तीन दिन के भीतर तीन बड़ी घटनाओं को लेकर डीजीपी अशोक कुमार से बात की और जल्द से जल्द खुलासों के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर कोई भी लापरवाही न बरती जाए। जिसके बाद पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने तीनों घटनाओं का पर्दाफाश करने के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम जारी किया है। उन्होंने कहा है कि तीन दिन में घटनाओं का राजफाश न होने पर संबंधित थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी को हटाया जाएगा। डीजीपी ने बताया कि संबंधित जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को भी घटनाओं के जल्द पर्दाफाश न होने पर अपराध नियंत्रण में नाकाम माना जाएगा।
—————————————बदमाशों ने दो सिपाहियों को मारी गोली…..
हरिद्वार: लक्सर में गश्त कर रहे दो पुलिसकर्मियों पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जिससे दोनों सिपाही घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रविवार शाम करीब पांच बजे लक्सर कोतवाली की कस्बा चौकी में तैनात सिपाही पंचम प्रकाश और राजेंद्र सिंह एक ही बाइक पर नगर में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उनको एक बाइक पर सवार दो में से एक बाइक सवार के हाथ में तमंचा दिखा। इस पर सिपाही दूसरी बाइक का पीछा करने लगे। लक्सर नगर के फ्लाईओवर पर सिपाहियों ने अपनी बाइक बदमाशों से आगे निकालकर उन्हें रोकने की कोशिश की। इस पर बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े सिपाहियों पर फायरिंग कर दी। बताया गया है कि बदमाशों ने तीन राउंड फायर किए। बदमाशों की गोली लगने से दोनों सिपाही घायल होकर गिर पड़े। उनके गिरते ही बदमाश फरार हो गए। लोगों ने दोनों घायल सिपाहियों को पास के निजी नर्सिंग होम भिजवाया। उधर, सिपाहियों को गोली मारने की सूचना मिलते ही सीओ हेमेंद्र सिंह नेगी और कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट भारी पुलिसबल के साथ तुरंत नर्सिंग होम पहुंचे और घटना की बारीकी से जानकारी ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!