हरिद्वार

गुज्जत बस्ती में आयोजित हुई “पर्यावरण संरक्षण एवं अधिकार सम्मान” गोष्ठी..

समाज के उत्थान और अधिकारों को लेकर चर्चा, वक्ताओं ने रखे सुझाव..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: वन गुज्जर ट्राईबल युवा संगठन ने “एक्शन एड एसोसिएशन” के सहयोग से गुज्जर बस्ती गैण्डीखाता में “समुदाय आधारित “प्रर्यावरण संरक्षण एवं अधिकार सम्मान गोष्ठी” का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में वन गुज्जर समुदाय के लोगों ने प्रतिभाग किया। वन गुज्जर समुदाय का वनों में प्रर्यावरण व जैवविविधता के साथ समन्वय बनाकर जीवन व्यतीत किया जा रहा है इस प्रयोग की वक्ताओं ने काफी सराहना की, “वन गुज्जर ट्राईबल युवा संगठन” की वन गुज्जर समुदाय आधारित प्रर्यावरण संरक्षण और समुदाय के अधिकार स्थापित मुहीम के सदस्य आफताब चौहान, नगमा भड़ाना, ईशाक बानिया आदी ने जैवविविधता संरक्षण और सामुदायिक अधिकार को लेकर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा वन गुज्जर समुदाय को राज्य के नेशनल पार्कों में नेचर गाईड जैसी गतिविधियों में शामिल किया जाए तो राज्य की तरक्की में समाज अहम भूमिका निभा सकता है, क्योंकी समुदाय के युवाओं में जैवविविधता के साथ-साथ वनों से संबंधित अपार जानकारीयां है जो पर्यटकों के साथ साझा कर स्वरोजगार एवं राज्य को बेहतर राजस्व दिला सकता हैं ! गोष्ठी में आए वनाधिकार के विशेषज्ञ मुन्नी लाल ने कहा गया की वन गुज्जरों के अधिकार, वनाधिकार कानून में निहित है। वन क्षेत्रों के साथ-साथ पुनर्वासित स्थलों के मालिकाना हक के लिए भी वनाधिकार कानून 2006 के तहत प्रक्रिया पुर्ण करनी चाहिए और सरकार ने जिस तरह से वनाधिकार कानून के तहत वन टोंगिया गांव को राजस्व का दर्जा देने का कार्य किया है इसी तरह से वन गुज्जरों की बस्तीयों का भी मालिकाना हक दिया जाना चाहिए। गोष्ठी में वन गुज्जर ट्राईबल युवा संगठन के अध्यक्ष अमीर हमजा ने वन गुज्जरों के पारंपरिक अधिकारों के संरक्षण के लिए समुदाय के शिक्षित युवाओं को आगे आकर कार्य करने का आग्रह किया, साथ ही कहा कि समुदाय अधिकारों के प्रति परस्पर जागरूकता लाने की आवश्यकता है।गोष्ठी में वन गुज्जर समुदाय के अध्ययनरत शात्र शात्राओं को संगठन द्वारा प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। गोष्ठी कार्यक्रम का संचालन संगठन के सचिव शमशाद ने किया। संचालक द्वारा राज्य सरकार से जारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। गोंष्टी कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सदस्य मरियम व मुस्तफा चौहान ने प्रतिभाग किया। गोंष्टी में पुर्व प्रधान पथरी यामीन कसाना, पुर्व प्रधान गेंणडिखाता जाकीर बागड़ी व हाफिज बशीर, शम्मा बानिया, शमशेर मेंबर, नूरआलम कसाना ने प्रतिभाग किया। संगठन की तरफ पूर्व अध्यक्ष ईशाक बानिया, सद्दाम डिंडा, इरशाद भड़ाना, आदी ने शिरकत की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!